विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने किया जिला कारागृह का निरीक्षण

सवाई माधोपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्वेता गुप्ता ने जिला कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कारागृह की साफ.-सफाई, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल सुविधा, रसोई-घर एवं बैरकों की सफाई आदि के बारे में पूछताछ कर रसोई घर, शौचालय व अन्य परिसर में सफाई के निर्देश दिए। बंदियो से भी कारागृह में मिलने वाले भोजन, चिकित्सा सुविधा एवं सफाई के बारे में पूछा तथा रसोई घर व भोजन व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। कारागृह में महिला बंदी के लिए एक बैरक है। निरीक्षण के दौरान कारागृह में कोई भी महिला बंदी नही पाई गई। मौके पर उपस्थित पृथ्वी सिंह कविया जिला कारागृह सवाई माधोपुर ने बताया कि कारागृह में कुल बंदियो की संख्या 97 है। इनमें से 89 बंदी अण्डरट्रालय एवं 8 बंदी सजायाप्ता है। कारागृह में पुरूष बंदियो के लिए 2 एवं महिला बंदी के लिए 1 बैरक है। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए रसोई-घर की नियमित साफ-सफाई रखने तथा समय-समय पर बंदियों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने एवं बंदियों की कोविड-19 जांच हेतु निर्देश प्रदान किए। कारागृह में निरूद्ध 1 बंदी द्वारा पैर के फे्रक्चर का सही प्रकार से इलाज नही होने के बारे में बताने पर जेलर व मेडिकल टीम के चिकित्सक को बंदी का तत्काल उपयुक्त इलाज कराने के निर्देश दिए। बंदियों की पेयजल टंकी का पानी गंदा पाया गया। जिसमें सफाई के अभाव में कीडे पड़े हुए थे। सचिव ने पानी की टंकी की गंदगी पर नाराजगी जाहिर कर पानी की टंकी को साफ करवा ढ़कने की व्यवस्था करने तथा कारागृह के एक बैरक के खराब पंखे को ठीक करवाने के निर्देश दिए गए।