सवाई माधोपुर। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2021-22 की पालना में इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना (Indira Gandhi Urban Credit Card Scheme) प्रारम्भ की गई है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के शहरी क्षेत्र के पात्र स्ट्रीट वेण्डर सर्विस सेक्टर के युवाओं तथा बेरोजगारों से एसएसओ आईडी के माध्यम से इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन ऑनलाईन आमंत्रित किये गए है।
परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम सुनिल कुमार गर्ग ने बताया कि योजना के तहत पात्र आवेदक को पचास हजार रूपए तक का ब्याज मुक्त ऋण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक/निजी बैंक/सहकारी बैंक तथा वित्तीय संस्थाओं के माध्यम से उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि आवेदन स्वयं की एसएसओ आईडी या ई-मित्र द्वारा ऑनलाईन वेब पोर्टल/एप के माध्यम से किया जा सकेगा।
READ MORE: REET EXAM नकल प्रकरण: बत्तीलाल सहित पांच आरोपी पुलिस रिमांड पर सौंपे
आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी तथा व्यक्तिगत मासिक आय 15 हजार रूपए से कम तथा पारिवारिक मासिक आय पचार हजार रूपए से कम हो। शहरी बेरोजगार युवा जिला रोजगार केन्द्र में पंजीकृत हो एवं उन्हें बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा हो। शहरी स्ट्रीट वेंडर्स सर्वे में चिन्हित होने चाहिए/विक्रय प्रमाण पत्र व पहचान पत्र धारी/सर्वे से वंचित स्ट्रीट वेंडर्स जिन्हें निकाय द्वारा एलओआर जारी किया गया हो/पेरी अर्बन में कार्यरत जिन्हें निकाय द्वारा सिफारिश पत्र जारी किया गया हो। असंगठित क्षेत्र के कामगार हैयर ड्रेसर, रिक्शा वाला, कुम्हार, खाती, मोची, मिस्त्री, दर्जी, धोबी, पलम्बर, चायवाला, चाट वाला. (आयु सीमा 18 से 40 वर्ष) आवेदन हेतु पात्र है। ऋण का पुर्नभुगतान ऋण वितरण के तीन माह पश्चात् 12 मासिक किस्तों में करना होगा।
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए देखें…WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/