पुलिस की मिलीभगत होने का आरोप
गंगापुर सिटी। शहर की आमजनता ने बढ़ती चोरियों एवं मादक द्रव्य की बिक्री को रोकने के लिए एडीएम नवरत्न कोली को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश मंगलम, सरिता, ममता, कल्पना, राजेश अग्रवाल, हरिसिंह मीना, विक्की गोयल, मुकेश चतुर्वेदी सहित सैकड़ों लोगों ने बताया कि ंगंगापुर सिटी में दिनों-दिन चोरियां बढ़ रही हैं, जिसका मुख्य कारण नशे के आदि हो चुके लोगों का हाथ होना पाया गया है। शहर में नशे का करोबार दिनों-दिन बढ़ रहा है, जिसमें चरस, गांजा एवं अफीम सहित अनेक नशीले पदार्थ हैं, जिनकी गिरफ्त में युवा आ रहा है।
पुलिस व प्रशासन की सह पर शहर में ये धन्धा फल-फूल रहा है। ज्ञापन में बताया कि राजकीय चिकित्सालय में जंगले की चोरी करने वाले युवक ने सरेआम बताया कि वे नशा करने के लिए चरस खरीदने के लिए चोरी करता है ओर एक ग्राम चरस की कीमत करीबन 900 रुपए है। ज्ञापन में बताया कि नशे का सामान बेचने वाले कॉलेज रोड, उदेई मोड एवं हॉस्पिटल रोड पर सरेआम बेचते हुए मिल जाएंगे, लेकिन पुलिस की लगी-बंधी होने के कारण ऐसे लोगों को पुलिस पकडऩे की बजाए पतली गली से निकाल देती है और नशा करने वाले युवक को पकड़कर कार्य की इतिश्री कर लेती है। शहर के लोगों ने एडीएम से ऐसे मामले में व्यक्तिगत रूचि लेकर पुलिस को सख्त आदेश देने की मांग करते हुए आन्दोलन की चेतावनी दी है।