गंगापुर सेवा समिति कर रही है क्वारेंटाइन व्यक्तियों की सेवा- विधायक रामकेश मीना

गंगापुर सिटी। गंगापुर सेवा समिति अध्यक्ष विधायक रामकेश मीना की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति की आपात बैठक हुई। बैठक में विधायक रामकेश मीना ने कहा कि क्वारेंटाइन सेन्टरों पर क्वारेंटाइन किये गये व्यक्तियों के लिए गंगापुर सेवा समिति सुबह चाय-बिस्किट, दोपहर 11 बजे से भोजन व्यवस्था, दोपहर बाद तीन बजे से चाय व अल्पाहार व रात्रि भोजन व दूध समिति सदस्यों की देख-रेख में वितरित किया जाना सुनिश्चित किया गया।
समिति द्वारा प्रत्येक क्वारेंटाइन व्यक्ति को स्टील के बर्तन उपलब्ध कराये जाएंगे, जिससे वह आराम से भोजन कर सके। चाय-पानी पी सके व ठीक होने के बाद घर जाने पर अपने साथ बर्तन भी ले जा सके।
विधायक मीना ने एसडीएम व प्रशासन को निर्देश दिये कि जिसका पूरा परिवार क्वारेंटाइन सेन्टर में भर्ती है उसके परिवार में से एक व्यक्ति को आवश्यक रूप से वापिस उसके घर पर होम-क्वारेंटाइन करके रखा जाए ताकि वह घर की देखभाल कर सके। प्रशासन मानवीयता का पूरा ख्याल रखे। लोगों को अनावश्यक परेशान नहीं किया जाए। क्वारेंटाइन व्यक्ति यदि पूर्ण सहयोग करता है तो उस पर पूरा भरोसा भी करना होगा, जिससे आपस में विश्वास को बढ़ाया जा सके।
विधायक रामकेश मीना द्वारा कहा गया कि क्वारेंटाइन सेन्टर पर किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की खाने-पीने की सामग्री, नहाने-धोने के लिए साबुन व अन्य सामग्री की आपूर्ति सभी सदस्यों के सहयोग से की जाएगी।
मंगलवार सुबह विधायक मीना सबसे पहले नवोदय विद्यालय में भर्ती क्वारेंटाइन व्यक्तियों की कुशनलक्षेम पूछने पहुंचे एवं उनके अपने हाथों से बिस्किट के पैकेट व चाय वितरित करके उनके मनोबल को बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आप लोगों को किसी भी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना वायरस (कोविड-19) जो व्यक्ति पॉजिटव आया था, उसके सम्पर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों को सरकार की एडवाइजरी के अनुसार क्वारेंटाइन किया जाना आवश्यक है। आप इसको समस्या न समझें, ये आप सब के लिए, आपके मोहल्लों के लिए, समाज के लिए, शहर के लिए व गांवों के लिए नितान्त आवश्यक कदम है। इस समय आप सबको धैर्य से क्वारेंटाइन समय में चिकित्सा अधिकारियों की देखरेख में रहना अति आवश्यक है।
विधायक मीना द्वारा नवोदय विद्यालय के बाद कस्तूबा गांधी खानपुर बड़ौदा, अम्बेडकर बालिका छात्रावास छान, अग्रवाल महिला छात्रावास गंगापुर सिटी, भगवती कॉलेज चूलीगेट में स्थित क्वारेंटाइन सेन्टरों पर जाकर क्वारेंटाइन व्यक्तियों की कुशलक्षेम जानी। सभी जगह क्वारेंटाइन हुए व्यक्तियों ने विधायक के साथ आये समिति सदस्यों एवं प्रशासनिक अधिकारी उपजिला कलेक्टर विजेन्द्र मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल, तहसीलदार ज्ञानचन्द जैमन एवं क्वारेंटाइन प्रभारी धर्मेन्द्र गुप्ता उपस्थित थे। समस्त क्वारेंटाइन सेन्टर पर क्वारेंटाइन हुए व्यक्तियों ने विधायक का एवं सेवा समिति सदस्यों का ताली बजाकर स्वागत-सत्कार किया एवं उनके लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। सेवा समिति की रसोई व्यवस्था का कार्य गिरधारी ठेकेदार एवं कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर मेडिकल) सुबह से शाम तक सम्भाल रहे हैं।
क्वारेंटाइन सेन्टरों पर अधिकृत व्यक्ति इन व्यक्तियों से सम्पर्क कर ली जाने वाली सेवाओं के बारे में एवं प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार क्वारेंटाइन व्यक्तियों को चाय-नाश्ता, अल्पाहार, दोनों समय का भोजन व दूध आदि की समुचित व्यवस्था करने का प्रयास गंगापुर सेवा समिति कर रही है। विधायक मीना ने इस माहमारी के समय जो भी संस्थाएं, धार्मिक, राजनीतिक, गैर-राजनीतिक जो अपनी ओर से सेवाएं प्रदान कर रही हैं, उनका तहेदिल से आभार प्रकट किया।
क्वारेंटाइन सेन्टरों के लिए प्रमुख रूप से समिति सदस्यों की देखरेख में व्यवस्थाऐं संभाली जा रही हैं, जिसमें प्रमुख रूप से समिति सदस्यों का साथ लिया जा रहा है, जिनमें छोटेलाल सैनी (गहलोत टै्रक्टर), संतोष दुबे, वीरेंद्र अग्रवाल, ओमप्रकाश धर्मकांटा, हनुमान लोहे वाले, विजय ठाकुरिया, एडवोकेट सत्यनारायण शर्मा, सुरेंद्र विजयवर्गीय, विकेश खण्डेलवाल, पंकज मंगलम्, कुबेर मेडिकल, गिरधारी ठेकेदार, सौरभ बरडिया, रामकिशोर कटारिया, राकेश छान, राजकुमार महस्वा, हनुमान नारौली वाले, मदन पचौरी, वैद्य कालूराम मीना, रवि मंगल, सुरेन्द्र मित्तल, मदन मण्डी, रंगलाल मीना, कैलाशचन्द खण्डेलवाल, बाबूलाल गुप्ता कुनकटा वाले, अनुज शर्मा, हेमन्त शर्मा, अमृत मीना, सूरज प्रसाद गर्ग, विवेक मीना एडवोकेट, अनुज जैन, रामचरण कटारिया, श्यामसुन्दर सलावदिया हैं। सभी गंगापुर सेवा समिति द्वारा किये जा रहे जनसेवा के कार्यों में सभी समिति सदस्य अपना सहयोग ज्यादा से ज्यादा रूप में करें।