बैंककर्मियों के लिए खुशखबरी: 8 लाख बैंक कर्मचारियों का वेतन 15 प्रतिशत बढ़ेगा, नवंबर से होगी वृद्धि लागू

बैंक कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा मिल गया है। आज देश के लाखों बैंक कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात की खबर सामने आई है। करीब 8.5 लाख से अधिक बैंक कर्मचारियों के वेतन में 15 प्रतिशत की वृद्धि होगी। यह वृद्धि नवंबर से लागू हो जाएगी। इन कर्मचारियों में से अधिकतर सरकारी बैंकों के हैं। IBA के सीईओ सुनील मेहता ने एक बयान में कहा कि भारतीय बैंक संघ (कर्मचारी) यूनियनों और (अधिकारी) संघों के साथ 11वीं द्विपक्षीय वेतन वृद्धि वार्ता सहमति से सम्पन्न हो गई है। बुधवार को हुए करार के तहत यह बढ़ोतरी पहली नवंबर, 2017 से प्रभावी मानी जाएगी। बुधवार को हुए समझौते के तहत वेतन में 15 प्रतिशत की वृद्धि का प्रावधान है। बैंक अधिकारियों के चार संगठनों और पांच कर्मचारी संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले यूएफबीयू और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आइबीए) ने तीन वर्षों की गहन बातचीत के बाद इस वर्ष 22 जुलाई को सालाना 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि के समझौते पर करार किया था। भारत के और यहां से कारोबार कर रहे सरकारी, निजी और अंतरराष्ट्रीय समेत करीब 37 बैंकों ने कर्मचारियों की वेतन वृद्धि पर बातचीत के लिए आइबीए को अधिकृत किया था। इस वेतन वृद्धि से बैंकों पर सालाना 7,898 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा।

बैंकिंग सेक्‍टर में वेतन विसंगति पुरानी समस्‍या

बैंकिंग सेक्‍टर में वेतन विसंगति हमेशा से चला आ रहा है मुद्दा है। निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकर्स के बीच वेतन असमानता एक लांग टर्म समस्‍या है, जिसे लेकर अब सेंट्रल बैंकर्स के बीच बातचीत और बहस शुरू हुई है। इससे पहले वर्ष 2016 में RBI के तत्‍कालीन गवर्नर रघुराम राजन ने इस मुद्दे पर बात शुरू की थी। उन्‍होंने यह बात उठाई थी कि RBI समेत PSB (पब्लिक सेक्‍टर बैंक) के सीनियर कर्मचारियों का वेतन इंटरनेशनल स्‍टैंडर्ड से कमतर ही है।

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam