जयपुर सहित पूरे प्रदेश में सरकार ने स्कूलों के खुलने के समय में परिवर्तन किया है। अब 2 नवंबर से स्कूल खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। कोविड—19 के कारण स्कूलों में फिलहाल बच्चें पढने नहीं आ रहे है, लेकिन वर्तमान में अध्यापक व अन्य स्टाफ स्कूलों में डयूटी दे रहे है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर से जारी आदेशों के मुताबिक विद्यालयों में शीतकालीन संचालन अवधि को लागू किया है। स्कूलों में बच्चों के लिए रेगुलर पढाई कब से शुरू होगी इसको लेकर अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुए है और न ही इन आदेशों में उल्लेख किया।
एक अक्टूबर से लागू होनी थी शीतकालीन संचालन अवधि
जानकारी के मुताबिक स्कूलों में एक अप्रैल से 30 सितम्बर तक ग्रीष्मकालीन और एक अक्टूबर से 31 मार्च तक शीतकालीन संचालन अवधि लागू होती है। इसके तहत शीतकालीन अवधि को एक अक्टूबर से लागू करना था, लेकिन विद्यालयों में डयूटी पर आने वाले शिक्षकों व अन्य स्टाफ ने शीतकालीन समय सारणी को नवंबर से लागू करने की मांग की थी, जिसे सरकार ने मान लिया था।