राजकीय विद्यालयों में अब निजी विद्यालयों की तर्ज पर वार्षिकोत्सव

गंगापुर सिटी के राजकीय उमावि में 15 फरवरी को मनाया जाएगा समारोह
गंगापुर सिटी (धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता)।
राज्य के राजकीय विद्यालयों में अब तक प्रदेश के निजी विद्यालयों की तरह वार्षिक उत्सव, पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन नहीं किया जाता था, जिससे राजकीय विद्यालयों के बच्चों को निजी विद्यालयों के बच्चों की तरह अपनी विभिन्न तरह की प्रतिभाओं के प्रदर्शनों से वंचित होना पड़ता था। साथ ही गत वर्ष की परीक्षा में उच्चतम अंक / श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम/ विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने के बावजूद सम्मान प्राप्त करने के लिए कोई मंच उपलब्ध नहीं हो पाता था। इसी प्रकार राजस्थान में दान देने की प्रथा काफी पुरानी है। राजस्थान में राजस्थानियों ने बाहर बसने के बाद भी यहां के विद्यालयों में तन-मन-धन से सहयोग कर शिक्षा की प्रगति में अपना योगदान किया है। राजकीय विद्यालय से पढ़े छात्रों ने विश्व व भारत में अपने-अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है। इन पूर्व छात्रों को अपने विद्यालय से जोडऩे राजकीय विद्यालयों की प्रगति एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए किए जा रहे नवाचारों को आमजन तक पहुंचाकर राजकीय विद्यालय के विकास में सहभागी बनाने के उद्देश्य से पूर्व विद्यार्थी/ दानदाता/ भामाशाह को विद्यालय के समग्र विकास में सहभागी बनाने हेतु सम्मेलन आयोजन की परिकल्पना की गई है। यह सम्मेलन राजकीय विद्यालयों के पूर्व विद्यार्थियों / भामाशाह को विद्यालय विकास में सहयोगी बनाने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। इस संबंध में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा समग्र शिक्षा के अंतर्गत राज्य स्तरीय योजना बनाकर वर्ष 2019-20 में राज्य सरकार की आदर्श विद्यालय योजना एवं उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत चयनित उत्कृष्ट, ग्रामीण एवं शहरी आदर्श विद्यालय में सत्र पर्यंत विद्यालयों की शैक्षणिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों में विद्यार्थियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन उपलब्धियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पुरस्कार वितरण एवं वार्षिक उत्सव समारोह 2020 का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु जिला स्तर पर ब्लॉक स्तर एवं पंचायत स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी उक्त वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण समारोह तथा पूर्व विद्यार्थी एवं भामाशाह सम्मेलन की रूपरेखा बनाएगी तथा उक्त कार्यक्रम हेतु अधिकाधिक भामाशाह व पूर्व विद्यार्थी आदि को आमंत्रित करेगी। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य प्रतिभा सम्मान, प्रतिभा प्रदर्शन तथा पूर्व विद्यार्थी और भामाशाह को विद्यालय के समग्र विकास में सहभागी बनाना है। वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह राज्य के 10176 आदर्श विद्यालय तथा 8839 उत्कृष्ट विद्यालयों में मनाया जाएगा। गंगापुर ब्लॉक के 39 आदर्श एवं 36 उत्कृष्ट विद्यालयों में उक्त समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सभी विद्यालयों को वार्षिक उत्सव मनाने की दिनांक ब्लॉक स्तरीय कमेटी के द्वारा निश्चित कर दी गई है।
गंगापुर सिटी शहरी क्षेत्र के सभी राजकीय विद्यालयों का वार्षिक उत्सव 15 फरवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी के विद्यालय प्रांगण में मनाया जाएगा। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी, उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 2, नंबर 3, नंबर 10, मिर्जापुर, सालोदा, बाढ़ सालौदा, प्राथमिक विद्यालय नंबर 4 एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी के लगभग 3000 विद्यार्थी भाग लेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामकेश मीना होंगे। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नवरत्न कोली अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथि एसडीएम विजेंद्र मीणा, पुलिस उपाधीक्षक किशोरी लाल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी स.मा. रामकेश मीना, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक स.मा. राम खिलाड़ी बैरवा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा स.मा. राधेश्याम मीणा, एडीपीसी समसा सवाई माधोपुर नाथू लाल खटीक, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गंगापुर सिटी महेश कुमार मीना विशिष्ट अतिथि होंगे।
संस्था प्रधान देवी लाल मीणा ने बताया कि कार्यक्रम 15 फरवरी को दोपहर सवा ्रबारह बजे स्थानीय विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए भामाशाह, पूर्व विद्यार्थी तथा विद्यार्थियों के अभिभावकों को आमंत्रण-पत्र भेजे जा चुके हैं। इस सत्र में आयोजित राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता, जर्सी वितरण, डिक्शनरी वितरण आदि में उल्लेखनीय दान देने वाले सभी भामाशाहों को आमंत्रित किया गया है। सभी को प्रशंसा-पत्र एवं प्रतीक चिह्न दिए जाएंगे। सभी पूर्व विद्यार्थी को भी आमंत्रित किया गया है। सभी पूर्व विद्यार्थी अपने क्षेत्र में सफलता के उपाय विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बतायेंगे।