गंगापुर सिटी। कोरोना से सुरक्षा के चलते गंगापुर सिटी में लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे में लोगों को परचूनी का सामान व अन्य दैनिक जीवन में काम आने वाली चीजों के लिए परेशान देखा जा सकता है। लेकिन ‘गृहपूर्ति’ऑनलाइन बाजार ने लोगों की इस परेशानी को काफी हद तक कम कर दिया है। ‘गृहपूर्ति’ लोगों के लिए सामान को उचित मूल्य पर होम डिलीवरी कर रही है।
प्रोपराइटर आशुतोष आर्य ने बताया कि पिछले कई दिनों से ‘गृहपूर्ति’ द्वारा उचित मूल्य पर सामान की होम डिलीवरी की जा रही है। गंगापुर सिटी शहर और महूंकलां में यह डिलीवरी जारी है। गूगल प्ले स्टोर से ‘गृहपूर्ति’ एप्पलीकेशन डाऊनलोड की जा सकती है। एप्पलीकेशन पर ऑनलाईन ऑर्डर किये जा सकते हैं। सुविधा के लिए 9929762910 पर व्हाट्सएप्प भी कर सकते हैं। आर्य ने बताया कि लोग इस सुविधा को पाकर काफी खुश हैं। ‘गृहपूर्ति’ ऑनलाइन बाजार ने इस मुसीबत की घड़ी में हमारी राह आसान की है। अब हमें घर से बाहर निकले की आवश्यकता नहीं पड़ती है क्योंकि सभी आवश्यक वस्तुओं की उचित दाम पर ‘गृहपूर्ति’ घर बैठे उपलब्ध करवा रहा है।