सवाई माधोपुर। नव नियुक्त जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने मंगलवार को मध्यान्ह पश्चात कलेक्टर के पद का कार्यभार संभाला। कलेक्टर श्री पहाडिया को निवर्तमान कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह ने कार्यभार सौंपा।
कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार से भी जिले के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिए।