सवाई माधोपुर। जिला रसद अधिकारी धर्मचन्द अग्रवाल एवं प्रवर्तन निरीक्षक प्रहलाद मीना द्वारा सवाई माधोपुर शहर में उचित मूल्य की 20 दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। उचित मूल्य दुकानों के बाहर 1-1 मीटर की दूरी पर गोले लगवाये गये। निरीक्षण के दौरान शारदा देवी, उचित मूल्य दुकानदार, वार्ड नम्बर 8 बी, नगर परिषद सवाई माधोपुर की राशन सामग्री वितरण नही करने संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर जिला रसद अधिकारी द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए उचित मूल्य दुकानदार प्राधिकारी पत्र तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया एवं उपभोक्ताओं को कोई समस्या नही हो एवं समय पर राशन मिल जाए इसके लिये अन्य उचित मूल्य दुकानदार चिरंजीलाल गुर्जर को मौके पर बुलवाकर मौके पर ही उपभोक्ताओं को राशन सामग्री का वितरण करवाया गया। इस दुकान का अस्थायी अटेचमेन्ट नजदीकी दुकानदार सुरेन्द्र गुर्जर, वार्ड नम्बर 6 के माध्यम से किया गया। साथ ही उचित मूल्य दुकानदारों को पाबंद किया कि कोई भी उपभोक्ता राशन सामग्री से वंचित नही रहे। इसके लिए दुकान को ज्यादा से ज्यादा समय तक खोलने के निर्देश दिए।