Gujarat CM-elect Bhupendra Patel : गुजरात की कमान भूपेंद्र पटेल के हाथ, सोमवार को लेंगे CM पद की शपथ

Gujarat CM-elect Bhupendra Patel : भूपेंद्र पटेल अब गुजरात के नए मुख्‍यमंत्री होंगे। पटेल को सोमवार दोपहर राजभवन में गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। वे दोपहर 2.20 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। रविवार को गुजरात भाजपा विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल का चयन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में भाजपा के सभी 103 विधायक मौजूद रहे। सोमवार को केवल मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। मंत्रिमंडल के सदस्यों को दो दिन बाद शपथ दिलाई जाएगी। पांच साल बाद एक बार फिर गुजरात की कमान पाटीदार नेता के हाथ में आई है। निवर्तमान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल, प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री एवं पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद जोशी सहित अन्य नेताओं के साथ पटेल रविवार शाम को ही राजभवन पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया। गांधीनगर में प्रदेश भाजपा कार्यालय श्रीकमलम पर रविवार को दिन भर गहमागहमी रही। गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर हर वर्ग में उत्सुकता थी। बीते दो दिनों से एक दर्जन से अधिक नेताओं के नाम मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री पद के लिए चल रहे थे।

READ MORE: Delhi Rain :दिल्ली में बारिश के मामले में बंपर रहा सितंबर, टूट गया 121 साल का रेकॉर्ड

तमाम अटकलों को खारिज करते हुए भाजपा विधायक दल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की सहमति से भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लगा दी। कोरोना वायरस महामारी के दौरान भाजपा शासित राज्यों में पद छोड़ने वाले चौथे मुख्यमंत्री रूपाणी (65) ने दिसंबर 2017 में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। रूपाणी के इस्तीफे की घोषणा के तुरंत बाद भाजपा के महासचिव (संगठन) बी एल संतोष और गुजरात राज्य इकाई के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की थी।

जानें गुजरात के अगले सीएम भूपेंद्र पटेल के बारे मेंः

  1. गुजरात में चुनाव से एक साल पहले विजय रूपाणी के इस्तीफा देने के बाद घाटलोदिया के विधायक भूपेंद्र पटेल राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर सहमति बनी है. गुजरात की पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल के करीबी माने जाने वाले भूपेंद्र पहले अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (AUDA) के अध्यक्ष थे.

2. भूपेन्द्र पटेल (Bhupendra Patel) गुजरात के पाटीदार समाज से आते हैं. पाटीदार समाज में उनकी मजबूत पकड़ है. जमीन से जुड़े नेता की छवि रखने वाले भूपेंद्र पटेल भाजपा के लिए पटेल वोटबैंक को साधने में कामयाब हो सकते हैं. अहमदाबाद के शिलाज इलाके के रहने वाले भूपेंद्र पटेल ने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है. उनके ऊपर कोई भी आपराधिक मामला नहीं है.

3. भूपेंद्र पटेल पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के बेहद करीबी माने जाते हैं. आनंदीबेन पटेल ने जब पद से इस्तीफा दिया था तो उनकी ही सीट से भूपेंद्र चुनाव लड़े थे.

4. सूत्रों ने यह भी बताया कि केंद्र के दिशा निर्देश पर विजय रूपाणी ने गुजरात के सीएम पद से इस्तीफा दिया है. गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी शक्तिशाली पटेल समुदाय को खुश करने के लिए दांव-पेच लगा रही है.

5. भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष और अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (AUDA) के अध्यक्ष भी रहे हैं.