Devasaptami: देवरायराण मंदिर पर आयोजित हुआ मेला व आमसभा, समाज हित पर की चर्चा

गंगापुरसिटी। जयपुर रोड स्थित भगवान देवनारायण के मंदिर पर सोमवार को देवसप्तमी (Devasaptami) के मौके पर गुर्जर समाज का मेला आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, विशिष्ट अतिथि प्रधान मंजू गुर्जर, जिला परिषद सदस्य पुखराज गुर्जर सलेमपुर, जिला परिषद सदस्य ममता धर्मेन्द्र चेची व पार्षद भवानी मानपुर थे। आयोजन से जुड़े मनोज कुमार गुर्जर कुनकटा ने बताया कि मेले की पूर्व संध्या पर रविवार को रात्रि जागरण में जोधपुरिया के मोहनलाल भोपा एवं पार्टी के द्वारा रात्रि को भगवान का फूल प्रकाश किया गया। क्षेत्र के गांवों से पैदल यात्री अपना झंडा लेकर पहुंचे।मेला समिति द्वारा पैदल यात्रियों का स्वागत किया एवं झंडा पूजन किया गया। सोमवार को मंदिर प्रांगण में मेला एवं आमसभा आयोजित की। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने देव भगवान के दर पर मत्था टेक कर मनौती मांगी।

READ MORE: Delhi Rain :दिल्ली में बारिश के मामले में बंपर रहा सितंबर, टूट गया 121 साल का रेकॉर्ड

आमसभा में वक्ताओं ने समाज के युवाओं से संगठित होकर कार्य करने के साथ शिक्षित होने पर जोर दिया। साथ ही समाजहित में कार्य करने, समाज में व्याप्त बुराइयों, फिजूलखर्ची, शराब सेवन से दूर रहने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गुर्जर ने समाज के युवाओं से अच्छी शिक्षा ग्रहण करने एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया और कहा कि शिक्षा ही सबसे बड़ी पूंजी है, जो समाज जितना शिक्षित होगा वह समाज उतना ही विकसित होगा। समाज के युवाओं से शराब, धूम्रपान, दहेज प्रथा एवं विभिन्न सामाजिक कुरीतियों को त्याग कर राष्ट्र एवं समाज हित में कार्य करने का आह्वान किया। साथ ही समाज को संगठित रहने का आह्वान करते हुए कहा कि संगठन में ही शक्ति है। समाज के पंच पटेलों ने अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। संचालन रामकेश छंगा ने किया। इस दौरान मेला अध्यक्ष ओमप्रकाश गुर्जर, मेला उपाध्यक्ष शिवलाल डोई, मेला संयोजक राजाराम चपराना, मेला सहसंयोजक हरस्वरूप बैंसला, अध्यक्ष रामगोपाल गुर्जर, रामेश्वर बाबूजी, श्रीफल सरपंच, नत्थू पटेल, रामेश्वर नेताजी, श्रीमोहर आस्ट्रोली, जीतू मोतीपुरा, मोहरसिंह फौजी, रायसिंह फिरासपुर, सुरेश पलासोद, राधामोहन कम्पाउंडर, ज्ञानसिंह खटाना, कांजी, भरतलाल बाढ़, हरिसिंह गावड़ी, बब्बू हिंगोटिया, मनीष सिराधना, विक्रम फिरासपुर आदि पंच पटेल मौजूद रहे।