‘नमस्ते ट्रम्प’ 24 को, डोनाल्ड ट्रम्प की सुरक्षा होगी सख्त, मुख्यमंत्री रूपाणी भी नहीं हो सकेंगे शामिल

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कमान यूएस सीक्रेट एजेन्सी ही सम्भालेगी। अहमदाबाद के मुख्यमंत्री को ही यूएस के प्रेसिडेंट के रोड शो में शामिल होने की इजाजत नहीं मिली है।
अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी को ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। अमेरिका के ह्यूस्टन में 5 महीने पहले हुए ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम की तरह ही इसे भी भव्य बनाने की तैयारी हो रही है। हाउडी मोदी कार्यक्रम को टेक्सास इंडिया फोरम ने आयोजित करवाया था। लेकिन नमस्ते ट्रम्प का आयोजक कौन है- यह स्थिति स्पष्ट नहीं है। पहले तक लग रहा था कि इसे केंद्र सरकार ही आयोजित करवा रही है या फिर गुजरात सरकार या हो सकता है कि भाजपा का कार्यक्रम होगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि ‘डोनाल्ड ट्रम्प नागरिक अभिनंदन समिति’ कार्यक्रम की आयोजक है। ट्रम्प के भारत दौरे की जानकारी व्हाइट हाउस ने 10 फरवरी को ही दे दी थी। कुछ महीनों पहले से भी अहमदाबाद में ट्रम्प के स्वागत में ऐसा कार्यक्रम होने की बात चल रही थी। लेकिन रवीश कुमार के बयान से पहले तक कभी भी इस समिति के बारे में कोई चर्चा तक नहीं थी। यहां तक कि सरकार ने भी इससे पहले इस समिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इसकी न तो कोई वेबसाइट है। न ट्विटर अकाउंट और न ही फेसबुक पेज।
डोनाल्ड ट्रम्प नागरिक अभिनंदन समिति एक निजी संस्था है और निजी संस्था के कार्यक्रम में सरकारी खर्च क्यों किया जा रहा है? न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रम्प के दौरे पर सरकार 80 से 85 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। कुछ खबरों में 100 करोड़ रुपए खर्च की भी बात हो रही है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी लगातार इस कार्यक्रम को लेकर मीटिंग कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रम्प नागरिक अभिनंदन समिति के नाम पर बवाल हो रहा है।