आंगनबाडी केन्द्र के बालकों को कलेक्टर ने परोसा हलवा
मुहिम से जुडने के लिए अनेकों लोगों ने हाथ खडे कर जताया संकल्प
सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह द्वारा आंगनबाडी केन्द्र के बालकों को पोषक एवं गुणवत्ता पूर्ण तथा प्रति सप्ताह अतिरिक्त केलोरी वाला भोजन मिले, इसके लिए पोषण मुहिम चलाई हुई है। उनकी पोषण मुहिम में गांवों के आमजन, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी भी जुडने लगे है।
अपनी पोषण मुहिम के तहत कलेक्टर डॉ. सिंह शनिवार को पंचायत समिति चौथ का बरवाडा की ग्राम पंचायत रवांजना चौड पहुंचे। यहां आंगनबाडी केन्द्र पर नामांकित बच्चों को कलेक्टर ने अपने हाथों से हलवा परोसा।
इस मौके पर आंगनबाडी केन्द्र के भवन तथा परिसर में साफ-सफाई नहीं होने, शौचालय नहीं होने तथा लाइट नहीं लगी होने पर ग्राम विकास अधिकारी को सात दिवस में तीनों कार्य करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आंगनबाडी केन्द्र के परिसर में लगे हैंडपंप से पानी फैलने एवं कीचड होने पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर डॉ. सिंह ने ग्राम विकास अधिकारी को हैंडपंप के निकट सोख्ता गढ्ढा बनवाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने गांव के लोगों से संवाद कर अपने जीवन के खास दिन को स्मरणीय बनाने के लिए पोषण मुहिम से जुडने का आह्वान किया। उन्हांेने गांव के ऐसे पचास लोगों की सूची बनाने के निर्देश सीडीपीओ गरिमा शर्मा को दिए, जो स्वेच्छा से सप्ताह में एक बार आंगनबाडी केन्द्र के बालकों को पोषक एवं अतिरिक्त केलोरी वाला खाना खिलाने के लिए राजी हो। सीडीपीओ ने कलेक्टर के पोषण मुहिम को गति देने की जिम्मेदारी लेते हुए इसे निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया। कलेक्टर के आग्रह पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, ग्राम पंचायत सरपंच सहित गांव के लोगों ने हाथ खड़े कर कलेक्टर की मुहिम से जुडने का संकल्प भी जताया। इस मौके पर कलेक्टर ने आंगनबाडी केन्द्र के बालकों का नामांकन, साफ-सफाई व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं को भी जांचा। कलेक्टर की पोषण मुहिम जिले के आंगनबाडी केन्द्र के बालकों के लिए पोषण का बडा अभियान बनती जा रही है।