उच्च शिक्षा देश के प्रत्येक नागरिक की बुनियादी जरूरत है- कमलेश मीणा

क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज में मोटिवेशन सेमिनार आयोजित
गंगापुर सिटी।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) जयपुर के सहायक क्षेत्रीय निदेशक कमलेश मीना ने कहा है कि उच्च शिक्षा देश के प्रत्येक नागरिक की बुनियादी जरूरत है। मीना क्रिएटिव गल्र्स कालेज में आयोजित मोटिवेशन सेमिनार में छात्राओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सहायक क्षेत्रीय निदेशक, मीडिया विशेषज्ञ, प्रेरक और संवैधानिक विचारक कमलेश मीना ने कहा कि वर्तमान समय में सभी छात्राओं को कॉलेज शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास की शिक्षा भी बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से उद्यमिता एवं कौशल विकास की दृष्टि से विभिन्न पाठयक्रमों का संचालन किया जाता है। देश भर में इग्नू के माध्यम से शिक्षा का विस्तार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डिजिटल साक्षरता एवं ऐसी ही अन्य योजनाओं के कायक्रम सर्टिफिकेट कोर्स संचालित किए जाते हंै जो कि सभी छात्र व छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए बहुत उपयोगी है। उन्होंने कौशल विकास के पाठयक्रमों से मिलने वाले लाभों की जानकारी देते हुए छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) जयपुर के सहायक क्षेत्रीय निदेशक कमलेश मीना ने क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज की छात्राओं के शैक्षणिक स्तर की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे यहां की छात्राओं और कालेज के वातावरण से बेहद प्रभावित हुए हैं। आने वाले समय में निश्चित रूप से इस कॉलेज की छात्राएं उच्चतम पदों पर पहुंचकर अपने परिवार का, कॉलेज का और शहर का नाम रौशन करेंगी।
उन्होंने कहा कि क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज की पढ़ाई का वातावरण यहां का शैक्षणिक स्टाफ और छात्राओं को दी जा रही सुविधाएं बड़े शहरों और महानगरों के कॉलेजों की तरह आधुनिक है। कॉलेज के विशाल भवन को देखकर वे बहुत प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थापना के प्रथम वर्ष में ही कॉलेज की छात्राओं ने युनिवर्सिटी स्तर पर और जिला स्तर पर शानदार परिणाम देकर क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज के नाम के अनुसार ही काम कर श्रेष्ठता सिद्ध की है। सेमिनार को क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज में वाणिज्य संकाय के डायरेक्टर और डीन डॉ. एसआर गुप्ता, कला संकाय के डायरेक्टर और डीन डॉ. एसके अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. रेनु पारीक ने भी छात्राओं को सम्बोधित किया।
इससे पूर्व ग्रुप ऑफ एज्युकेशन के प्रबन्ध निदेशक गौरवराज अग्रवाल ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) जयपुर के सहायक क्षेत्रीय निदेशक कमलेश मीना के क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज में पहुंचने पर उनका स्वागत किया। सेमिनार मे कॉलेज की सभी छात्राएं व स्टाफ उपस्थित रहा। सेमिनार में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि के अवसर पर सभी ने दो मिनिट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।