गंगापुर सिटी। लॉयन्स क्लब की ओर से 19 मार्च को शाम 6 बजे बाईपास स्थित पार्थ रिसोर्ट पर होली मिलन समारोह मनाया जाएगा।
क्लब के सचिव लॉयन दीनदयाल गुप्ता बैंक वालों ने बताया कि कार्यक्रम का संयोजक क्लब के अध्यक्ष लॉयन अनुज शर्मा ने लॉयन राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता अकाउन्टेन्ट एवं सह संयोजक लॉयन प्रोफेसर धीरज गुप्ता को बनाया है।
संयोजक लॉयन राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता एकाउन्टेन्ट नें बताया कि कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भरतपुर की प्रसिद्ध पार्टी बंजारा डांस ग्रुप द्वारा होली के गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
समारोह में मूर्खाधिराज एवं मूर्खाधिपति का चयन कर श्रंृगार किया जाएगा एवं फूलो से होली खेली जाएगी।