सत्ता का संघर्ष। फ्लोर टेस्ट के लिए जयपुर से भोपाल के लिए रवाना हुए कांग्रेस के 82 विधायक, 16 मार्च को साबित करना है बहुमत

जयपुर। जयपुर ठहराए गए कांग्रेस के विधायक रविवार शाम भोपाल के लिए रवाना हो गए। कांग्रेस के 82 विधायक जयपुर में थे। राज्यपाल लालाजी टंडन ने कमलनाथ सरकार को 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराने के लिए कहा है। इसलिए कांग्रेस अपने विधायकों को वापस भोपाल ला रही है।
इससे पहले शनिवार को कुछ विधायकों ने मेंहंदीपुर बालाजी के दर्शन किए और सरकार बचाने की मन्नत मांगी। दो रिसॉर्ट में ठहरे विधायक शनिवार दोपहर अलग-अलग बैठकें करते दिखे। उधर इन विधायकों से मिलने दोपहर में मुख्य सचेतक महेश जोशी और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी पहुंचे। इसके बाद सीएम अशोक गहलोत इन विधायकों से मिलने गए और शिष्टाचार के नाते इन्हें अलविदा और हैप्पी जर्नी कही। गौरतलब है कि सीएम इन्हें बुधवार को सांगानेर एयरपोर्ट पर रिसीव करने भी पहुंचे थे।
विधायकों को लालच दिया जा रहा- गहलोत
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा ने पूरे देश में आतंक का माहौल पैदा कर दिया है। कांग्रेस के विधायकों को डराया-धमकाया जा रहा है। लालच दिए जा रहे हैं। इस वजह से इन विधायकों को राजस्थान शिफ्ट किया गया है। भाजपा खुलेआम बेशर्मी से हॉर्स ट्रेंडिंग कर रही है, बेंगलुरु में एक विधायक के पिताजी 3 दिन बैठे रहे, उन्हें मिलने नहीं दिया गया। कर्नाटक से हॉर्स ट्रेंडिंग चल रही है। विधायकों को डराने धमकाने का काम चल रहा है, पूरा मुल्क इनको देख रहा है, मुल्क इनको बख्शने वाला नहीं है। एमपी के बाद अब गुजरात के विधायक आ रहे हैं।
शनिवार सुबह कुछ विधायक देर से जागे थे। शनिवार सुबह नाश्ते के बाद ट्री हाउस रिसॉर्ट के 38 विधायकों को लंच के लिए ब्यूना विस्टा पहुंचे। यहां सभी विधायक ने उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत और मुकुल वासनिक के साथ हंसी-मजाक करते नजर आए। लंच के बाद राजस्थान मंत्री सुरेंद्र बघेल और विधायक रजनीश के साथ मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक दो बसों में सवार होकर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकले। उनके कार्यक्रम में किसी को जानकारी नहीं दी गई थी। बाद में पता चला कि विधायक मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने गए हैं।