इंजीनियरिंग विभाग का विशाल प्रदर्शन

कोटा। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के तत्वावधान में इंजीनियरिंग विभाग की समस्याओं को लेकर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया गया।
यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि यूनियन द्वारा कई बार ध्यान आकर्षित करवाया है कि कोटा मंडल के अधिकांश स्टेशनों की रेलवे कॉलोनियों, गैंगचाल की हालत रहने योग्य नहीं है, परन्तु इंजीनियरिंग विभाग द्वारा गैंगचाल एवं रेलवे आवासों की दशा सुधारने के लिये कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इसी के साथ कॉलोनियों में साफ-सफाई, ड्रेनेज व्यवस्था बिगड़ी हुई है। कई बार बताने के पश्चात भी अभी कोई सुधार नहीं हो सका है। साथ ही इंजीनियरिंग वक्र्स में कई रिक्तियों के चलते कर्मचारियों के ऊपर कार्य का अत्यधिक दबाव है। वाल्बमैन के लगभग 20 पद रिक्त हैं। इसी प्रकार मैसन, वेल्डर, पेन्टर, लुहार आदि तकनिशियनों के पद रिक्त चल रहे हैं इसके कारण कॉलोनियों का रख-रखाव नहीं हो पा रहा है। साथ ही जो काम ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता खराब है।
यूनियन के कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने कहा कि इंजीनियरिंग स्टाफ के रिस्ट्रक्चरिंग द्वारा पदोन्नति आदेश जारी नहीं किये गये हैं। गैंगचाल नं. 36 एवं 37 का टूल रूम सामान रखने लायक नहीं है, परन्तु प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है, इससे कर्मचारियों में उनके प्रति लापरवाही बरतने से आक्रोश पैदा हो रहा है। अत: कोटा मंडल की कॉलोनी, गैंगचाल एवं स्टाफ की रिक्तियां भरने और रिस्ट्रक्चरिंग के आदेश 1 जनवरी तक जारी नहीं हो जाते हैं तो मजबूर होकर रेलकर्मचारियों को इंजीनियरिंग प्रशासन के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के लिये मजबूर होना पड़ेगा।
मंडल अध्यक्ष लोकेन्द्र मीणा ने संबोधित करते हुये इंजीनियरिंग विभाग की अनेक समस्याओं के बारे में अवगत कराया और कहा कि समय रहते अगर रेल प्रशासन ने इंजीनियरिंग विभाग से संबंधित समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो यूनियन द्वारा अनिश्चितकालीन धरना आयोजित किया जायेगा जिसकी समस्त जवाबदारी रेल प्रशासन की होगी।
विशाल प्रदर्शन में यूनियन के मंडल अध्यक्ष लोकेन्द्र मीणा, मंडल सचिव मुकेश गालव, कोषाध्यक्ष इरशाद खान, संगठन सचिव जी.पी.सिंह, उपाध्यक्ष बी.एन.शर्मा, एस.डी.धाकड़, गयाप्रसाद, सुनील झा, दीपक राठौर, विजय शर्मा, एम.एस.बग्गा, दानिश खान, अरविन्द सिंह, सहित सैंकड़ों की संख्या में इंजीनियरिंग विभाग के ट्रेकमैन, यूनियन पदाधिकारी व रेलकर्मचारी उपस्थित थे।