जयपुर। जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने जिले के एसडीएम, तहसीलदार, सहायक कलक्टर, विकास अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को उनके स्तर पर पेंडिंग विभिन्न योजनाओं के आवेदनों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।
जोगाराम ने वीडियो कांफे्रस के माध्यम से इन अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए निर्देशित किया कि योजनाओं की प्रगति ओर पेंडेंसी की मॉनिटरिंग रोजाना की जाए और इन मामलों का त्वरित निस्तारण किया जाए। बकाया पेंशन प्रकरण, पालनहार योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, इडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, प्रधामंत्री किसान सम्मान निधि योजना जैसी लोककल्याणकारी योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए पात्र व्यक्तियोंं को शीघ्र इनका लाभ दिलाने का प्रयास किया जाए। उन्होंने वीडियो कांफे्रंसिंग में क्षेत्रवार अधिकारियों से राजस्व न्यायालय में बकाया एवं निस्तारित परिवादों, सम्पर्क पोर्टल एवं सीएम हैल्पलाइन से प्राप्त परिवादों की स्थिति की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किए। साथ ही आने वाले पंचायत राज चुनाव की तैयारियों, मतदाता सूचियों के प्रकाशन, मतदान केन्द्रों की स्थिति बाबत भी निर्देश प्रदान किए।