महत्वपूर्ण खबरें: ऐसी खबरें जो आपको पढऩा है जरुरी…

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…

खाद्य सुरक्षा के चयनित परिवारों को चना दाल का वितरण जारी
सवाई माधोपुर।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के चयनित परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अप्रेल से जून 2020 तक प्रतिमाह प्रति परिवार एक किलो प्रति राशनकार्ड के हिसाब से 3 किग्रा चना दाल प्रति परिवार राशन दुकानों पर निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। जिला रसद अधिकारी सौरभ जैन ने बताया कि जिले में योजना के तहत कुल 673 मीट्रिक टन चना दाल का आवंटन किया गया है। जिसमें से अब तक 546 मीट्रिक टन चना दाल का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि एनएफएसए के तहत जिन पात्र परिवारों ने अभी तक चना दाल प्राप्त नहीं की है, वे 30 जून तक राशन दुकान से प्राप्त कर सकते है। इसी प्रकार जिन उपभोक्ताओं ने एक माह की एक किग्रा प्राप्त कर ली है तो वे भी शेष 2 किग्रा दाल राशन की दुकान से प्राप्त कर सकते है।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के चयनित परिवारों को माह अप्रेल से जून 20 का प्रतिमाह प्रति यूनिट पांच किग्रा अतिरिक्त गेहूं दिया गया था, लेकिन अभी तक कुछ उपभोक्ताओं ने तीनों माह का गेहूं प्राप्त नहीं किया था। इस संबंध में जिला रसद अधिकारी ने अप्रेल एवं मई माह का गेहूं जिनका छूट गया था, वे भी 30 जून तक राशन दुकानों से प्राप्त कर सकते है।

कोरोना जागरूकता अभियान के वाहनों पर चिपकाएं जागरूकता स्टीकर
वाहन चालकों को दिया जागरूकता का संदेश
सवाई माधोपुर।
जिले में कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया के निर्देशन में चलाए जा रहे दस दिवसीय कोरोना जागरूकता अभियान के तहत रविवार को परिवहन विभाग की ओर से निजी एवं सरकारी वाहनों पर स्टीकर, पोस्टर एवं जागरूकता प्रचार सामग्री लगाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता का संदेश दिया गया।
जिला परिवहन अधिकारी महेश चंद मीना ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से परिवहन निरीक्षक सियाराम शर्मा सहित अन्य कार्मिकों की टीम ने स्थान पर जागरूकता के पोस्टर चिपकाएं। वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना के साथ कोरोना से बचाव के लिए सावधापी बरतने का संदेश भी दिया।
स्टीकर, पोस्टर, पंफलेट के माध्यम से बार बार हाथ धोने, दो गज की दूरी की पालना करने, घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाकर निकलने, सार्वजनिक स्थान पर नहीं थंूकने का संदेश दिया गया। इसी प्रकार गंगापुर सिटी में जागरूकता अभियान के तहत विधायक रामकेश मीना, एडीएम गंगापुर , एसडीएम गंगापुर की उपस्थिति में जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम हुआ। जिसमें वाहन चालकों को जानकारी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम के तहत उपस्थित लोगों को कोरोना जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई।
गंगापुर में विधायक रामकेश मीना के निर्देशन में पशुपालन विभाग के कार्मिको, नगर परिषद एवं अन्य सामाजिक संगठनों के तत्वावधान में विभिन्न स्थानों पर पशुओं को चारा डाला गया।  इसी प्रकार जिला मुख्यालय पर उप निदेशक पशुपालन डॉ.ओपी गुप्ता सहित अन्य कार्मिकों एवं संगठनों ने पशुओं को चारा खिलाया। शिवाड में ग्राम विकास अधिकारी जितेन्द्र शर्मा की अगुवाई में विभिन्न स्थानों पर पशुओं को चारा खिलाया गया। इस मौके पर कोरोना जागरूकता की शपथ ली गई।

कोरोना जागरूकता अभियान के तहत वाहनों पर जागरूकता स्टीकर लगाते परिवहन विभाग की टीम

जागरूकता रथ के माध्यम से गांवों में दिया कोरोना से बचाव का संदेश
जिंगल एवं गीतों के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश
सवाई माधोपुर।
कोरोना जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत रविवार को जागरूकता रथ बौंली पंचायत समिति के खिरनी, हरसोता, बौंली, मित्रपुरा एवं पीपलवाडा गांवों पहुंचा। यहां जागरूकता रथ ने ग्रामीणों को कोरोना बचाव के सम्बंध में जानकारी दी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार करवाये गये इस रथ ने ऑडियों और वीडियो फिल्म, जिंगल के माध्यम से 2 गज दूरी रखने, बार-बार हाथ धोने, घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने और सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने का संदेश दिया। इस अवसर पर जागरूकता सामग्री का वितरण भी किया गया। रथ के माध्यम से राजस्थान सतर्क है। सतर्क रहंेंगे तो ही बचाव संभव का संदेश देते हुए जागरूकता प्रचार सामग्री का वितरण किया गया। सोमवार को जागरूकता रथ यूपीएचसी हिंगोटिया, यूपीएचसी उदेई मोड, सेवा, गंगापुर सिटी अर्बन क्षेत्र में  पहुंचकर लोगों को कोरोना से बचाव एवं सतर्कता के लिए जागरूक करेगा।

जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को होगी साइकिल रैली
सवाई माधोपुर।
जिले में कोरोना जागरूकता के लिए चलाए जा रहे दस दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रमों का आयेाजन कर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सावधानी रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को जिला खेल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में जिले भर में साइकिल रैली निकालकर कोरोना जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। जिला मुख्यालय पर साइकिल रैली सोमवार को सुबह साढे सात बजे कलेक्ट्रेट से रवाना होगी। इसी प्रकार ब्लॉक एवं उपखंड मुख्यालयों पर भी उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारियों के निर्देशन में साइकिल रैली निकाली जाएगी। जिला कलेक्टर ने जागरूकता कार्यक्रम में आमजन की भागीदारी बढाने तथा लोगों को कोरोना से बचाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के लिए जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

नगर परिषद की मतदाताओं की प्रारूप प्रकाशन जारी
सवाई माधोपुर।
राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान जयपुर द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर परिषद सवाई माधोपुर तथा  गंगापुर सिटी के आगामी आम चुनाव के लिए नगरपालिका मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 27 जून को कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि प्रकाशित की गई मतदाता सूची एसडीएम कार्यालय, नगरपरिषद कार्यालय तथा सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर नियुक्त प्रगणक के पास उपलब्ध है।
 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगरपालिका मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने तथा संशोधन सम्बन्धी दावे तथा आपत्तियां दिनांक 3.7.2020 तक सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्टीकरण पदाधिकारी एसडीएम, सहायक निर्वाचक रजिस्टीकरण पदाधिकारी तहसीलदार अथवा सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर नियुक्त किये गये प्रगणक को प्रस्तुत किये जा सकेगें। नियुक्त किये गये प्रगणक दिनांक 27.6.2020 से 3.7.2020 तक प्रतिदिन आधे दिवस मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर दावे तथा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य करेंगें। राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर की बेवसाईटsecraj.rajasthan.gov.in ij online claim & objections link पर ऑनलाईन दावे तथा आपत्तियां प्रस्तुत करने की सुविधा भी  उपलब्ध है। उन्होनें बताया कि राज्य सरकार द्वारा नगरपरिषद सवाई माधोपुर तथा गंगापुरसिटी में वार्डो की संख्या 60-60 कर दी गई है