कोरोना काल में श्रेष्ठ प्रबंधन के लिए कलेक्टर का किया अभिनंदन

नवाचार‘‘ हमारी लाड़ो’’ को बताया सराहनीय
सवाई माधोपुर।
कोरोना काल की दूसरी लहर मेें श्रेष्ठ प्रबंधन तथा चिकित्सा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने, प्रशासकीय प्रबंधन एवं लोगों को जागरूक कर जन अनुशासन को बढावा देने के जिला कलेक्टर के सतत प्रयासों से जिला आज कोरोना मुक्त हुआ है। श्रेष्ठ प्रबंधन के लिए विजयेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कलेक्टर राजेन्द्र किशन का अभिनंदन किया।
ट्रस्ट अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल, महामंत्री वैद्य नाथूलाल गौत्तम, कोषाध्यक्ष रघुनंदन मथुरिया, उपाध्यक्ष भगवान चौधरी, नरेश शर्मा, श्री बल्लभ गौत्तम आदि ने कलेक्टर को बुके भेंट कर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान प्रशासन का प्रबंधन श्रेष्ठ होने के कारण जिले में कोरोना के दौरान व्यवस्थाएं सुचारू रही। जन अनुशासन का परिणाम यह रहा कि आज जिला कोरोना मुक्त हो चुका है।
इसी प्रकार ट्रस्ट अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों कलेक्टर द्वारा बेटियों को आगे बढाने तथा उन्हें व्यावहारिक जानकारी प्रदान करने के लिए शुरू किए गए नवाचार ‘‘हमारी लाड़ो‘‘की सराहना की। उन्होंने इस नवाचार को प्रत्येक व्यक्ति की आवाज बनाने तथा बेटी बचाओ-बेटी पढाओं अभियान की दिशा में सराहनीय पहल बताया। ट्रस्ट की ओर से अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष ने उनके द्वारा किए गए कार्याे के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि ट्रस्ट प्रशासन को हर प्रकार से सहयोग के लिए तैयार है। कलेक्टर ने ट्रस्ट पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा जिले के लिए किए जा रहे कार्याे के संबंध में तथा संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए किए गए प्रबंधों के बारे में बताया। इससे पूर्व विजयेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय में सहायक निदेशक, पीआरओ एवं कार्मिकों का अभिनंदन भी किया।