महत्वपूर्ण खबरें: ऐसी खबरें जो आपको पढऩा है जरुरी…

आरोग्य साधना योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र का शुभारम्भ 12 को
गंगापुर सिटी।
हायर सैकण्डरी स्कूल रोड, विवेकानन्द स्कूल के पास शुभ लक्ष्मी मील में आरोग्य साधना योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र का शुभारम्भ 12 जुलाई को सुबह साढ़े आठ बजे किया जाएगा।
केन्द्र के मुख्य चिकित्सक डॉ. भूपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामकेश मीना होंगे।
मु.चि.अ.नव.चि.धाम, बस्सी से डॉ. रमाकांत शर्मा, एडीएम नवरत्न कोली, एसडीएम विजेन्द्र मीना, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा व डिप्टी पुलिस कालूराम मीना विशिष्ट अतिथि होंगे।

आरटीई में संशोधन हेतु निजी शिक्षण संस्थानो ने सौंपा ज्ञापन
गंगापुर सिटी।
निजी स्कूलों के राज्य स्तरीय संगठन स्कूल शिक्षा परिवार के बैनर तले तहसील मुख्यालय पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्राथमिक के नाम आरटीई में संशोधन हेतु जिलाध्यक्ष अनुज शर्मा व तहसील अध्यक्ष अवधेश जैमिनी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।
जिला प्रवक्ता गोविंद पाराशर ने बताया कि वर्तमान सत्र में शिक्षा निदेशालय ने आरटीई की प्रवेश प्रक्रिया में बदलाब करते हुए 3, 4 एवं 5 की कक्षाओं में प्रवेश बंद कर दिया है, जिससे 3 साल एवं 4 साल के बच्चों को आरटीई के तहत नि:शुल्क प्रवेश से वंचित रहना पड़ रहा है।
जिलाध्यक्ष अनुज शर्मा शर्मा ने ज्ञापन में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्राथमिक को बताया कि आरटीई की प्रवेश प्रक्रिया में बदलाब से वर्तमान सत्र में अभिभावकों एवं 3 से 4 साल के बच्चों को बहुत परेशानी आएगी। ये नियम शिक्षा का अधिकार की पालना में बाधक सिद्ध होंगे। अभी तो केवल निजी स्कूल संचालकों ने विरोध जताया है और जैसे ही अभिभावकों को नियमों की जानकारी होगी तो वे भी विरोध पर उतर आएंगे। साथ ही बताया कि शुल्क लेना न लेना अभिभावकों एवं स्कूल प्रबंधन का निजी मामला है। इसमें सरकार को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। जब सरकार बिजली एवं पानी के बिल माफ नहीं कर सकती है तो फीस माफ करने या स्थगित करने का तुगलकी फरमान कैसे जारी कर सकती है? यदि सरकार ने उपरोक्त दोनों समस्याओ को तुरन्त हल नहीं किया तो पूरे राज्य में आंदोलन होगा। ज्ञापन देने में सभी ने सरकारी एडवाइजरी का ध्यान रखते हुए फेस मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया।

ब्राह्मण समाज अध्यक्ष हेमन्त शर्मा का किया कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मान
गंगापुर सिटी।
शनिवार को परिवर्तन फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम नसिया कॉलोनी स्थित ब्राह्मण समाज अध्यक्ष व कुहू स्कूल के निदेशक हेमन्त शर्मा के निवास पर पहुँचकर उनका कोरोना महामारी के दौरान लॉकडॉउन की अवधि में उनके द्वारा गंगापुर सेवा समिति में आर्थिक सहयोग देने, शहर में जरूरतमंदो को भोजन के पैकेट व भोजन सामग्री पहुंचाने, भरतपुर से औषधिय काढा मंगवाने में आर्थिक सहयोग, साथ ही होम्योपैथी की इम्युनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक-30 को लोगों तक पहुँचाने में सहयोग जैसे कार्यों के लिये कोरोना वॉरियर्स के रूप में प्रशस्ति-पत्र देते हुये भगवा पट्टी व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।
ब्राह्मण समाज प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी धनेश शर्मा ने बताया कि ब्राह्मण समाज अध्यक्ष का कोरोना वारियर्स के रूप सम्मान करने के कार्यक्रम के पश्चात परिवर्तन फाउंडेशन द्वारा नसिया कॉलोनी स्थित भगतसिंह बाल उद्यान में पहुँचकर ब्राह्मण समाज अध्यक्ष हेमन्त शर्मा के मुख्य आतिथ्य व सी पी हॉस्पिटल चिकित्सक डॉ. क्षितिज गुप्ता, पार्षद अशोक शर्मा, सेवानिवृत्त अध्यापक सुरेश चंद शर्मा, विशिष्ट आतिथ्य में पौधरोपण का कार्य किया गया।
इस दौरान कुहू स्कूल के सीनियर सैकण्डरी विज्ञान वर्ग के टॉपर विद्यार्थियों ने भी पुण्य कार्य मे अपना सहयोग दिया। ब्राह्मण समाज अध्यक्ष शर्मा ने परिवर्तन फाउंडेशन के संचालक व सभी पदाधिकारियों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित करने हेतु आभार प्रकट करते हुये कहा कि इस फाउंडेशन ने पर्यावरण संरक्षण के कार्य पौधरोपण को करने का निर्णय लिया। इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।
पार्षद अशोक शर्मा ने कहा फाउंडेशन के इस पुनित कार्य में वे अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। ऐसे कार्य होते रहने चाहिए जिससे वर्तमान स्थिति में पर्यावरण संरक्षण में अधिक सहयोग मिले। परिवर्तन फाउंडेशन के राष्ट्रीय युवा कार्यकारिणी के अध्यक्ष अखिल द्विवेदी ने पौधरोपण कार्यक्रम में पधारे हुये अतिथियों सहित सभी का सहयोग हेतु आभार प्रकट किया और उन्होंने फाउंडेशन के बारे में संक्षिप्त में बताते हुये कहा कि फाउंडेशन के द्वारा कोरोना महामारी के दौरान गंगापुर शहर में मुख्य तौर पर प्रत्यक्ष रूप से सहयोगी गणमान्य जनों का सम्मान किया जा रहा है। साथ ही फाउंडेशन द्वारा शुरूआती दौर में कई पुण्यार्थ कार्यक्रमों को गंगापुर सिटी में गणमान्य शहरवासियों के सहयोग से किये जाने की बात कही।
इस अवसर पर परिवर्तन फाउंडेशन के जिला सवाईमाधोपुर युवा कार्यकारिणी के अध्यक्ष वैभव शर्मा, उपाध्यक्ष मोहित शर्मा, सचिव भविष्य कुमार सेन, महामंत्री मनोहर लाल शर्मा, व्याख्याता दिनेश गुप्ता, जितेंद्र गुर्जर, पंकज मीना, शशांक मीना और विज्ञान वर्ग के टॉपर विद्यार्थी रेखराम मीना, नेहा गुप्ता, हर्ष शर्मा, दीपक भोजपुरी सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जनसमस्याओं को लेकर युवाओं का प्रतिनिधिमंडल मिला अधिकारियो से
गंगापुर सिटी।
शनिवार को शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर युवा प्रतिनिधिमंडल ने नगरपरिषद आयुक्त से मुलाकात कर समाधान कराने की मांग की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रनेता नागेश कुमार शर्मा ने बताया कि गंगापुर शहर कि इन दिनों बेहद ही दयनीय स्थिति बनी हुई है। पूर्व में नगर परिषद को वार्ड नं 40 में सड़क निर्माण हेतु नगर परिषद आयुक्त दीपक चौहान को ज्ञापन दिए जाने के बावजूद आज तक सडक निर्माण का कार्य शुरू ही नही किया गया। सड़क निर्माण नहीं होने के कारण बेहद गम्भीर समस्या वार्ड में आ रही है जहाँ कभी भी कुछ भी अप्रिय घटना किसी भी वार्डवासी के साथ घट सकती है।
वहीं मिर्जापुर में पानी की टंकी की समस्या को लेकर भी छात्र प्रतिनिधि मंडल ने जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता रामकेश मीणा से मिलकर उन्हें मिर्जापुर क्षेत्र में व्याप्त समस्या से अवगत करवाया। इस दौरान उन्होंने सभी को सांत्वना देते हुए कहा कि सम्बन्धित क्षेत्र में टंकी निर्माण कार्य चल रहा है। शीघ्र टंकी निर्माण करवा कर मिर्जापुर क्षेत्र में पानी की सप्लाई शुरू करवा दी जायेगी। उन्होंने बताया कि आगामी अगस्त माह में मिर्जापुर परिक्षेत्र में कैम्प लगाकर सभी क्षेत्रवासियों को नल के कनेक्शन दिए जाएंगे। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रनेता नागेश कुमार शर्मा, छात्रनेता सीताराम गुर्जर, नागेश लोढी, समाजसेवी सचिन शर्मा, अंकित शर्मा, लोकेश सैनी, प्रवीण कटारा, गोविंद गुर्जर, मनजीत चौरसिया, लल्लूराम सैनी व पवन गुर्जर समेत कई युवा मौजूद रहे।

रक्तदान शिविर 12 को
गंगापुर सिटी।
सार्थक फाउंडेशन के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय संत सुरक्षा मिशन संगठन के सहयोग से गंगापुर सिटी में रविवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक नरूका पैराडाइज में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
राष्ट्रीय प्रचार मंत्री संत सुरक्षा मिशन राजकुमार गोयनका ने बताया कि रक्तदान एक ऐसी व्यवस्था है कब किसको किस वक्त रक्त की आवश्यकता पड़ जाए कोई नहीं बता सकता कोरोनावायरस विश्वव्यापी महामारी को मद्देनजर देखते हुए यह कैंप लगाया गया है। आप सभी से विनम्र आग्रह करते हुए अपील है इस यज्ञ में अधिक से अधिक आहूति दे,ं जिससे यह यज्ञ सफल हो सके। आपकी एक आहुति इस यज्ञ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

देश के सर्वाधिक सक्रिय 75 व्यंग्यकारों के संकलन ‘अब तक 75’ का प्रकाशन होगा,
गंगापुर से हनुमान मुक्त भी होंगे शामिल
गंगापुर सिटी।
प्रख्यात व्यंग्यकार लालित्य ललित और डॉ हरीशकुमार सिंह के संपादन में देश के सर्वाधिक सक्रिय प्रमुख व्यंग्यकारों का संकलन ‘अब तक 75’ का प्रकाशन राष्ट्रीय स्तर पर होने जा रहा है, जिसमें देश के व्यंग्यकारों की कई पीढिय़ाँ सम्मिलित हैं। देश के अतिविश्वसनीय प्रकाशन संस्थान, इंडिया नेटबुक्स, नई दिल्ली के निदेशक डॉ. संजीव कुमार ने यह जानकारी दी।
डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि संकलन में व्यंग्यकारों की राष्ट्रीय संस्था ‘व्यंग्य यात्रा’ से जुड़े देश सभी प्रख्यात व्यंग्यकार सम्मिलित हैं। डॉ. संजीवकुमार ने बताया कि इस संकलन ‘अब तक 75’ का विचार महाकाल की नगरी में ही पिछले दिनों जन्मा था और इसका लोकार्पण भी वरिष्ठ व्यंग्यकार डॉ. प्रेम जनमेजय के आतिथ्य में उज्जैन में ही सम्पन्न होगा।
व्यंग्यकार हनुमान मुक्त के इसमें शामिल होने पर शहर के साहित्यकारों ने हर्ष व्यक्त किया है।

सब्जी मण्डी में लगा गंदगी का ढेर, गंदगी के बीच बैठकर बेच रहे है सब्जी
गंगापुर सिटी।
शहर में लगातार कोरोना मरीजो के बढऩे से लोगो में दहशत बनी हुई है, वहीं प्रशासन आंखे मूंदे सबकुछ देख रहा है। शहर में चारों ओर गंदगी का आलम है। शनिवार को शहर की रिटेल सब्जी मण्डी से 6 जने कोरोना पोजिटिव आए हैं। पेट पालन के लिए गरीब सब्जी विके्रताओं को गंदगी में बैठकर ही सब्जी बेचनी व शहर के लोगों को खरीदनी पड रही है। जिस समय शहर में लॉकडाउन लगाया गया, उसके बाद शहर की सब्जी मण्डी को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए प्रशासन ने भारी कवायद की थी और सभी सब्जी विक्रेताओ को एफसीआई के गोदामों में बैठने के लिए जगह निर्धारित करते हुए रिटेल सब्जी विके्रेताओं को नियमित साफ-सफाई व सेनेटाइजर करने का आश्वासन दिया। लेकिन एक माह में ही प्रशासन की कार्यप्रणाली की पोल खुलती नजर आ रही है। बरसात का समय चल रहा है। ऐसे में सब्जी मण्डी में साफ-सफाई नहीं होने से सब्जी मण्डी बुरी तरह से सडांद मार रही है। रिटेल सब्जी दुकानदारों ने प्रशासन से सब्जी मण्डी की सफाई करवाकर सेनेटाइजर कराने की मांग की है, जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सके।

भाविप ने मनाया स्थापना दिवस
गंगापुर सिटी।
भारत विकास परिषद शाखा सुभाष द्वारा स्थापना दिवस को बडे धूमधाम से मनाया। जिसे परिषद के द्वारा गौ सेवा के रूप में मनाया गया। शाखा सचिव महेश गुप्ता सर्वेयर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष गुप्ता, प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य, संतोष गुप्ता के नेशनल प्रोजेक्ट सेकेट्री बनने पर शाखा सुभाष द्वारा उनका साफा पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
शाखा सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि भारत विकास परिषद की स्थापना 10 जुलाई 1963 को नई दिल्ली में की गई। आज पूरे भारत में भारत विकास परिषद की लगभग 1600 से अधिक शाखाऐं है जो निम्न सामाजिक कार्य करती रहती है।
शाखा अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि परिषद स्थापना दिवस पर शाखा सदस्यों के द्वारा गायों को हरा चारा, आटा, गुड़ आदि खिलाकर बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम यंयोजक महेश गुप्ता डायमंड का आभार व्यक्त किया।
मीडिया प्रभारी बालकृष्ण गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, सचिव महेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अभिषेक रावत, सुनील शर्मा, राजेन्द्र कुसुम, राजेन्द्र एसआरएम, महेश डायमंड उपस्थित रहे।

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam