कन्हैया दंगल में धार्मिक व पौराणिक कथाओं पर आधारित रचनाओं ने मोहा मन

गंगापुर सिटी। कन्हैया दंगल की प्रस्तुति देते कलाकार।

गंगापुर सिटी। सालोदा गांव स्थित राधा-कृष्ण के मंदिर के सामने रविवार को आयोजित कन्हैया लोकगीत दंगल में गायक कलाकारों ने धार्मिक व पौराणिक कथाओं पर आधारित लोकगीतों पर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। दंगल में टोडा ठेकला, नांग तलाई कुकडा, गोला गांवडी, सालोदा की पार्टियों ने भगवान देवनारायण, नर्सी भगत, महाभारत, सीता स्वयंवर, अर्जुन कृष्ण संवाद सहित अनेक धार्मिक व पौराणिक कथाओं पर आधारित लोकगीतों की प्रस्तुति दी। दंगल देखने हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए। दंगल में रामजीलाल मावई, कलुआ पटेल, रामेश्वर बाबूजी, बदनसिंह, नरेन्द्र प्रिंसिपल, रूपेन्द्र मावई, मुखराज गुर्जर, धनसिंह मावई, मुन्ना पटेल, हरिकेश, रामराज, घासीलाल शर्मा, समयसिंह सहित काफी संख्या में गांव के पंच-पटेल उपस्थित थे।