आंगनबाड़ी में बंटने आया कीड़ायुक्त पोषाहार, हो सकते थे बच्चे बीमार!

एचएमएस की आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ ने जताया विरोध

KOTA NEWS: कोटा में आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को वितरित करने केलिए जो पोषाहार आया, वह घटिया और कीड़ा लगा पाया गया है.  इस मामले की जानकारी लगते ही हिंद मजदूर सभा (एचएमएस) से सम्बद्ध राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती शाहिदा खान को लगी तो उन्होंने तत्काल ही संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंचकर घटिया पोषाहार मामले का खुलासा किया.

हिन्द मजदूर सभा से संलग्न राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती शाहिदा खान ने बताया कि वार्ड पार्षद हेमलता गौतम को शिकायत दी गई थी कि आंगनवाड़ी में बहुत ही खराब कीड़े युक्त दाल के रूप में पोषाहार आया है तो हेमलता गौतम मीडिया को साथ लेकर के प्रदेश अध्यक्ष सईदा खान को बुला करके उनके साथ में कैलाशपुरी और बापू कॉलोनी के आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर के पोषाहार देखा तो ऐसा घटिया पोषाहार था कि उसको जानवरों को भी नहीं दे सकते. पोषाहार की जो दाल थी वह जनवरी 2021 की थी और उसकी एक्सपायरी डेट मार्च थी, उसके बावजूद उन्होंने जून में सप्लाई कर दी. यह सरासर किसी न किसी की मिलीभगत से इस कार्य को अंजाम दिया गया ह.ै इसकी जांच होनी चाहिए, क्योंकि अगर यह दाल बच्चों को बांट देते तो वैसे ही कोरोना कि तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक है, ऐसे में अगर किसी बच्चे के साथ में कोई भी अप्रिय घटना घटित होती तो पूरा दोष कार्यकर्ता सहयोगिनी आदि के ऊपर डाल दिया जाता.

महामारी फैलने की आशंका थी

श्रीमती शाहिदा खान ने बताया कि पोषाहार बच्चों को बांटने के लिए सीडीपीओ के द्वारा भेजा गया. अगर यह पोषाहार बांट दिया जाता तो वार्ड 24 में महामारी फैल जाती है पार्षद ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि इस दाल को नहीं बांटा जाए. पार्षद के साथ प्रदेश अध्यक्ष शाहिदा खान, समाज सेवक बीएन तिवारी, अशोक गौतम, संजय पाठक, हरिकांत लवानिया,  विजेंद्र वैष्णव, संजय भटनागर, प्रवीण बंसल, गौरव गौतम, सुधीर रावत आदि मौजूद थे.