सवाई माधोपुर। जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह ने ग्राम पंचायत पांचोलास में राजीव गांधी सेवा केन्द्र के निकट बने हाट बाजार के स्थान का औचक निरीक्षण किया। यहां गंदगी का अंबार लगा होने, हाट बाजार की गैलरी में लोगों द्वारा खुले में शौच किए जाने को गंभीरता से लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी पर नाराजगी जताते हुए इसकी व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने हाट बाजार के परिसर की समुचित सफाई व्यवस्था करवाने, हाट बाजार लगवाने तथा इसके निकट बने सामुदायिक शौचालय के कार्य को पूरा करवाकर उसे फंक्शनल करवाने के निर्देश दिए। साथ ही खुले में शौच नहीं जाएं, इसके लिए लोगों को जागरूक करने, समझाने तथा कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विकास अधिकारी चौथ का बरवाडा सूबेदार सिंह को भी इसकी नियमित मॉनिटरिंग करने तथा व्यवस्थाएं सुधरवाने के निर्देश दिए।