मलारना पंचायत समिति के सरपंचों को घूंघट एवं पर्दाप्रथा को हटाने के लिए कार्य करने की दिलाई शपथ

मलारना डूंगर पंचायत समिति के सरपंचों को घूंघट नहीं करने/करवाने की शपथ दिलवाने सीईओ जिला परिषद।

अब पंचायत क्षेत्रों में चलाएंगे जागरूकता अभियान
सवाई माधोपुर।
महिलाओं को घंूघट की बेडियां छोड कर महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के अभियान को सवाई माधोपुर जिले में बडा समर्थन मिला है और जिला कलक्टर डॉ. एस. पी. सिंह के निर्देश पर प्रतिदिन जागरूकता अभियान एवं कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
गुरूवार को पंचायत समिति मलारना डूंगर के नव निर्वाचित सरपंचों की बैठक जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने ली। इस बैठक में जिला परिषद सीईओ सुरेश कुमार एवं विकास अधिकारी सुशीला ने सभी महिला सरंपचों सहित अन्य सरपंचों को घूंघट एवं पर्दा नहीं करने/करवाने की शपथ दिलाई तथा इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प व्यक्त किया गया। महिला सरपंचों ने आश्वासन दिया कि वे अब कभी घूंघट नहीं करेगी तथा सभी सरपंचों ने ग्राम पंचायत में घूंघट के खिलाफ अभियान चलाने का भी निर्णय लिया।
इस बारे में जिला परिषद के सीईओ सुरेश कुमार ने बताया कि सभी सरपंचों ने माननीय मुख्यमंत्री के इस अभियान को सजगता से लेते हुए सकारात्मक प्रयास करने का संकल्प जताया है।