चूली विद्यालय में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

भामाशाहों ने की कई घोषणाएं
गंगापुर सिटी।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चूली में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। शुभारम्भ मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती बदाम गुर्जर तथा अध्यक्षता कर रही उप सरपंच श्रीमती आशा गुर्जर ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि चंद्रमोहन गुप्ता सवाईमाधोपुर रहे। भामाशाह काडूराम गुर्जर, पूर्व सरपंच सुरेश चंद गुर्जर, मुरारीलाल कटारिया, पन्नालाल गुर्जर, दियाराम गुर्जर, जगदीश गुर्जर, स्थानीय विद्यालय एवं ग्राम पंचायत चूली के समस्त भामाशाहों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत में आने वाले विद्यालय के भामाशाहों, छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। काडूराम गुर्जर ने सभी विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को स्कूल बैग तथा 21 स्टूल-टेबल सैट, पन्नालाल गुर्जर ने स्कूल बैग, मुरारीलाल कटारिया ने ११ स्टूल-टेबल सैट, पूर्व सरपंच सुरेश गुर्जर ने वाटर कूलर, जगदीश गुर्जर ने ५ स्टूल टेबल-सैट तथा विद्यालय स्टाफ द्वारा 21 स्टूल-टेबल सैट प्रदान करने की घोषणा की।
दियाराम गुर्जर द्वारा आगन्तुक सभी लोगों तथा विद्यार्थियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई।
प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार पाठक ने पूर्व छात्रों, भामाशाहों, कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। एडवोकेट मनीष गुप्ता ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ विषय में जानकारी दी। सभी जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान किया। कनिष्ठ सहायक विष्णु अग्रवाल, अध्यापक हरिराम मीना विशेष कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में शिक्षा व समाज के महत्व पर प्रकाश डाला। संचालन विद्यालय की कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती जीवन ज्योति एवं श्रीमती पूजा भाटी ने किया। कार्यक्रम के अंत में कैलाश चंद गुप्ता ने संपूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत की। अंत में प्रधानाचार्य पाठक ने सभी भामाशाहों, अतिथियों, आगन्तुकों, कार्यक्रम सहयोगी स्टाफ का आभार जताया।