वायरल ऑडियो से खुली दारोगा की पोल, महिला से अश्लील बातचीत पर मचा बवाल

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में पुलिस विभाग उस वक्त सवालों के घेरे में आ गया, जब बागवाला थाने में तैनात दारोगा चंद्रशेखर गौतम का एक कथित आपत्तिजनक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस ऑडियो में दारोगा एक विवाहित महिला से मर्यादा की सीमाएं तोड़ते हुए अशोभनीय और निजी बातचीत करता सुना जा रहा है। शुरुआत सामान्य सवालों से होती है, लेकिन कुछ ही देर में बातचीत आपत्तिजनक दिशा में चली जाती है।

ऑडियो में दारोगा महिला के पति और उसके वैवाहिक जीवन को लेकर अभद्र टिप्पणियां करता है और निजी जानकारी जानने की कोशिश करता है। इतना ही नहीं, वह महिला पर मिलने का दबाव भी बनाता है और बातचीत को गुप्त रखने की बात कहता है। यह व्यवहार एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी के आचरण के बिल्कुल विपरीत माना जा रहा है।

करीब 22 मिनट 54 सेकंड की इस ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद पीड़िता ने अपने पति को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद मामला गांव और आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बन गया। बताया गया कि कुछ दिन पहले दारोगा सरकारी कार्य से महिला के गांव गया था, उसी दौरान उसने उसका मोबाइल नंबर लिया था।

पीड़िता ने गांव प्रधान के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह से मिलकर लिखित शिकायत और ऑडियो साक्ष्य सौंपे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने दारोगा को तत्काल निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए। बाद में दारोगा के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर भी दर्ज की गई।