अवैध बजरी खनन की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर। बजरी के अवैध खनन की रोकथाम को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया की अध्यक्षता एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी की उपस्थिति में कलेक्टर कक्ष में जिला टास्क फोर्स एवं एसआईटी की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलेक्टर ने अवैध बजरी खनन, परिवहन एवं भंडारण करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देशन दिये। उन्होंने कहा कि बजरी चोरी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जाए। जिला कलेक्टर पहाड़िया ने बैठक में अधिकारियों को अवैध बजरी खनन की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिथिलता एवं लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जायेगा। बैठक में कलेक्टर ने खनिज विभाग के सहायक अभियंता एवं पुलिस को विभिन्न स्थानों पर किए गए बजरी स्टॉक की जब्ती करने तथा खातेदारी भूमि में अवैध भंडारण के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।
बैठक में अवैध भंडारण की लिस्टिंग कर उनकी नीलामी करवाने की कार्रवाई के निर्देश खनिज विभाग को दिए। बैठक में डीटीओ को अवैध बजरी खनन में लिप्त वाहनों पर पेनल्टी लगाने तथा बिना नम्बर प्लेट वाले सभी वाहनों पर कार्रवाई करने, मोडिफाइड फंटे लगे ट्रेक्टर पर कार्रवाई करने, फंटे कटवाने के निर्देश दिए। टास्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी उपखंड अधिकारियों, जिला परिवहन अधिकारी एवं खनि सहायक अभियंता को संयुक्त एवं प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। बजरी के अवैध भंडारण को जब्त करने, अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के साथ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने पर जोर दिया। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि अवैध बजरी खनन को रोकने में पुलिस फोर्स की कोई कमी नही है। किसी भी अधिकारी द्वारा पुलिस फोर्स मांगे जाने पर उसे पुलिस जाप्ता उपलब्ध करवाया जायेगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्य सड़क मार्गाे पर नाकेबन्दी की पुख्ता कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने डीटीओ को एम.वी. एक्ट के तहत अवैध बजरी खनन का काम करने वाले चालकों के ड्राइविंग लाईसेन्स व वाहन की आरसी को सस्पेंड करने की कार्रवाई प्रभावी ढंग से करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में अवैध बजरी खनन के हार्डकोर गांवों के भारी वाहनों की सूची बनाकर नजर रखने के निर्देश दिए। बैठक में एएमई ने बताया कि जून माह में 31 प्रकरणांे में कार्रवाई की गई है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार ने भी कार्ययोजना के संबंध में जानकारी दी। जिला कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को नियमित कार्रवाई करने एवं इसकी रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में सभी उपखंड अधिकारी, एएमई, डीटीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।