पेयजल के संबंध में समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश

साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के कार्यो की प्रगति के संबंध में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें।
बैठक में डॉ. सिंह ने विभागवार समीक्षा करते हुए विभागीय गतिविधियों एवं योजनाओं की प्रगति समीक्षा की तथा निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से योजनाओं के संबंध में प्रगति समीक्षा कर निर्देश दिए। बैठक में बिजली निगम के अधिकारी से बिजली संबंधी प्रकरणों पर त्वरितता से कार्रवाई करने तथा सूचना मिलने के तुरंत बाद शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। कृषि के बकाया कनेक्शनों की प्राथमिकता सूची एईएन कार्यालयों पर चस्पा करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार चिकित्सा विभाग के अधिकारी से दवाईयों की उपलब्धता, जांच कार्य, स्लाइड जांच आदि के संबंध में समीक्षा की। साथ ही कोरोना वाइरस के संबंध में जागरूकता के प्रयास करने, बरती जाने वाली सावधानियों का प्रचार प्रसार करने, सेनेटाइजर, मास्क आदि की बाजार में उपलब्धता पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता से पेयजल की स्थिति एवं योजनाओं की प्रगति समीक्षा की तथा आने वाली गर्मी पेयजल के लिए परेशानी नहीं हो, इसके लिए सभी तैयारियां करने के निर्देश दिए। बैठक में आरयूआईडीपी के प्रतिनिधि को सीवर के कार्य में सुरक्षा उपकरणों एवं सुरक्षा मानकों के संबंध में विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम कैलाश चंद्र सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।