इंदौर। विजय नगर थाना पुलिस ने उज्जैन के शातिर ठग और दुष्कर्म के आरोपित आयुष शर्मा उर्फ लंकेश को गिरफ्तार किया है। वह आइपीएस अफसर बनकर होटल मैनेजर को धमका रहा था। उसने दोस्तों के मोबाइल नंबर क्राइम ब्रांच डीएसपी, कलेक्टर, विधायक, एसीपी और अन्य आइपीएस के नाम से सेव कर रखे थे। आरोपित कई विधायकों, भाजपा नेताओं से भी फोन लगवा रहा था। टीआइ तहजीब काजी के मुताबिक, भमोरी स्थित एक होटल के मैनेजर कुलदीप सिंह की शिकायत पर आरोपित आयुष शर्मा उर्फ लंकेश निवासी सेठीनगर उज्जैन को गिरफ्तार किया है। कुलदीप ने पुलिस को बताया कि लंकेश शनिवार से रुका था। पहले उसने खुद को दिल्ली का बड़ा कारोबारी बताया और रूम बुक करवा लिया। जब उससे रुपये मांगे तो रौब झाड़ने लगा और कहा कि वह ‘आइपीएस माथुर’ है। डीएसपी क्राइम ब्रांच, क्राइम ब्रांच ऑफिसर दिल्ली, डीएसपी उज्जैन, कलेक्टर उज्जैन सहित अन्य अफसरों के नाम से सेव दोस्तों को मिस्ड कॉल लगाए और होटल मैनेजर व कर्मचारियों को फोन दिखाकर रौब झाड़ने लगा। सूत्रों के मुताबिक, लंकेश ने होटल मैनेजर को समझाने के लिए भाजपा विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़ व शहर अध्यक्ष गौरव रणदीवे को भी कई बार फोन लगाए। कुछ नेताओं ने तो मैनेजर से बात भी कर ली। हालांकि पूर्व महापौर मालिनी गौड़ को शक हुआ और थाने पर कॉल कर कहा कि वे लंकेश को नहीं जानती हैं। उनका उससे कोई लेना-देना भी नहीं है।