ईरान में बढ़ते खतरे के बीच भारतीयों को चेतावनी, दूतावास ने देश छोड़ने को कहा

ईरान में हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं और इसी को देखते हुए भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए अहम एडवाइजरी जारी की है। दूतावास ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि मौजूदा सुरक्षा हालात को ध्यान में रखते हुए भारतीय नागरिक जल्द से जल्द ईरान छोड़ दें। यह सलाह छात्रों, व्यापारियों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों समेत सभी भारतीयों पर लागू होगी।

तेहरान से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ईरान में लगातार बदलते हालात चिंता का विषय बने हुए हैं। दूतावास ने नागरिकों को उपलब्ध सभी परिवहन साधनों, खासतौर पर व्यावसायिक उड़ानों का इस्तेमाल कर देश से बाहर निकलने की सलाह दी है। इसके साथ ही यह भी दोहराया गया है कि भारतीय नागरिक किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन, रैलियों या भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूर रहें।

एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि ईरान में रह रहे भारतीय और भारतीय मूल के लोग (PIO) हर समय सतर्क रहें, स्थानीय मीडिया के माध्यम से ताजा घटनाक्रम पर नजर बनाए रखें और भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पासपोर्ट, वीजा और अन्य जरूरी पहचान पत्र हमेशा अपने पास रखने की सलाह दी गई है।

भारतीय दूतावास ने मदद के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी भी जारी की है, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जा सके। दूतावास ने भरोसा दिलाया है कि संकट की घड़ी में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

दरअसल, ईरान में हालात बेहद तनावपूर्ण हो चुके हैं। हजारों लोगों की मौत की खबरों के बीच ईरानी सरकार ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। वहीं दूसरी ओर अमेरिका की ओर से तीखे बयान सामने आने के बाद क्षेत्र में सैन्य टकराव की आशंका भी जताई जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर स्थिति और बिगड़ती है, तो इसका असर पूरे मिडिल ईस्ट पर पड़ सकता है।

इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय दूतावास ने समय रहते अपने नागरिकों को सतर्क किया है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके।