किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर केंद्रीय एजेंसियों की उड़ी नींद, ISI और खालिस्तानी संगठनों बना खतरा

गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली को लेकर सिंघु और टीकरी बोर्डर पर तैयारियां हो रही है। पंजाब और हरियाणा से किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली पहुंच रहे हैं। किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर दिल्ली पुलिस के साथ में रविवार को सुलह हो गई। हालांकि, ट्रैक्टर परेड को लेकर तय रूटों पर ही रैली हो सकेगी।

26 जनवरी को होने वाली किसान टैक्टर रैली पर आईएसआई और खालिस्तानी संगठनों की नजर बनी हुई है। खुफिया जानकारी सामने आने के बाद केंद्रीय एजेंसियों की नींद उड़ी हुई है। किसान नेताओं का दावा है कि 26 जनवरी की सुबह तक दिल्ली में 1 लाख ट्रैक्टर पहुंच जाएंगे। रविवार रात को सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर करीब 20 हजार ट्रैक्टर पहुंच चुके हैं। दिल्ली पुलिस ने टीकरी बोर्डर से दिल्ली की तरफ आने वाली सड़क से बैरिकेडिंग हटा दी है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने तय रूट का मोर्चा संभाल लिया है।

ट्रैक्टर रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद किया गया है। पुलिस ने शर्त रखी है कि एक ट्रैक्टर पर 3 से ज्यादा लोगों को अनुमति नहीं होगी। किसानों ने ट्रैक्टर रैली में किसी भी दल के नेताओं को शामिल नहीं होने की नसीहत दी है। साथ ही कहा कि परेड के दौरान कोई भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश ना करे। बताया जा रहा है कि अगर परेड के दौरान गड़बड़ी हुई तो इसके लिए वरिष्ठ किसान नेता जिम्मेदार माने जाएंगे। किसान सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर से ही दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगे।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US