Rail stop program: सतत निगरानी एवं कानून व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

SAWAI MADHOPUR NEWS। संयुक्त किसान मोर्चा व विभिन्न किसान संगठनों की ओर से केन्द्र सरकार द्वारा तीन कृषि अध्यादेशों के विरोध में दिल्ली में चल रहे आन्दोलन के समर्थन में किसानों द्वारा राष्ट्रव्यापी आव्हान पर प्रदेश में 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेल रोको कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

Rail stop program

जिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्र किशन ने इस संबंध में क्षेत्र में सतत् निगरानी, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र की सम्पूर्ण गतिविधियों पर पूर्ण सतर्कता एवं निगरानी रखेंगे तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की सम्भावना पर सतर्क रहते हुए कार्यवाही कर सूचित करेंगे। साथ ही कोरोना संक्रमण में वृद्धि रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा राज्य में धारा 144 लगाई हुई है। कोविड संक्रमण रोकने हेतु भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं गाइडलाईन की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे।

डिमांड नोटिस जमा कृषकों के कृषि कनेक्शन के लिए बौंली में
18 फरवरी लगाया जाएगा केम्प
SAWAI MADHOPUR NEWS।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के निर्देश पर जेवीवीएनएल द्वारा बकाया कृषि कनेक्शन के संबंध में बौंली में पंचायत समिति क्षेत्र के किसानों के लिए 18 फरवरी को केम्प लगाये जायेंगे।
निगम के बौंली सहायक अभियंता ने बताया कि जिन कृषकों द्वारा बिजली के कृषि कनेक्शन के लिए डिमांड नोटिस जारी करने के बाद राशि जमा करवा दी गई है, उनको उपखंड बौंली के एईएन कार्यालय के केम्प में कनेक्शन की सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने संबंधित कृषकों को केम्प में पहुंचकर कनेक्शन के लिए सामान प्राप्त करने के निर्देश दिए है। बौंली क्षेत्र में ऐसे कनेक्शन वाले किसानों की संख्या 399 बताई गई है।

NEWS MORE: Madhya Pradesh bus accident: 38 शव बरामद, शिवराज सरकार ने 5-5 लाख की मदद का किया ऐलान

कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालय बौंली, उप तहसील मित्रपुरा का निरीक्षण
व्यवस्थाएं जांची
SAWAI MADHOPUR NEWS।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने मंगलवार को मध्यान्ह पश्चात तहसील कार्यालय बौंली एवं अपरान्ह पश्चात उप तहसील कार्यालय मित्रपुरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जांचा।
तहसील कार्यालय में फाइलों के निस्तारण, तरमीम के कार्य सहित अन्य कार्याे के संबंध में कलेक्टर ने जानकारी प्राप्त की। उन्होंने तहसील कार्यालय में रेवेन्यू रेकार्ड तथा अन्य व्यवस्थाओं की गहनता से जांच की। किसानों से पंजीयन के संबंध में भी फीडबेक लिया। उन्होंने सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी बद्री नारायण भी उनके साथ थे। कलेक्टर ने कार्मिकों से भी साल जवाब किए। इसी प्रकार उप तहसील मित्रपुरा में भी व्यवस्थाओं एवं कार्याे के संपादन के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर ने मित्रपुरा में पेयजल योजना का निरीक्षण भी किया। उन्होंने पेयजल के लिए बनाए गए पंप हाउस एवं जल वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार पीपलदा में सोलर डीएफयू पंपसेट का निरीक्षण किया। पंपसेट द्वारा पानी की सप्लाई के संबंध में भी जानकारी ली।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US