शोभायात्रा में गूंजे झूलेलाल के जयकारे, सजीव झांकियों ने मोहा मन

एडीएम सहित बड़ी संख्या में शामिल हुए सिंधी समाज के नागरिक

अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का किया स्वागत
गंगापुर सिटी सिंधी समाज की ओर से चेटीचंड महोत्सव के तहत गुरुवार को भगवान झूलेलालजी का मेला आयोजित किया गया। इस मौके पर समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान भगवान झूलेलाल के जयकारे गूंजते रहे।
शोभायात्रा में शामिल सजीव झांकिया आकर्षण का केन्द्र रही। मार्ग में अनेक स्थानों पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
इससे पहले सुबह झण्डारोहण कर मेले का शुभारंभ किया गया। दोपहर को आयोजित भण्डारे में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इसके बाद सत्संग आयोजित हुआ।
शाम को सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ हुई। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाज के नागरिक शामिल हुए।
युवक, युवतियां व महिलाएं डांडिया खेलते हुए चल रहे थे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली, एडवोकेट राजेन्द्र प्रसाद पीपी, प्रदेश कांगे्रस कमेटी सदस्य मुकेश शर्मा देहात, समाजसेवी एवं गहलोत ट्रेक्टर्स निदेश्क सी. एल. सैनी, सीताराम गुप्ता एडवोकेट, पार्षद कृष्ण कुमार गोयल आदि यात्रा में शामिल हुए।
झूलेलाल मंडल अध्यक्ष ललित चंदानी ने बताया कि 24 मार्च को शाम 4 बजे लाल मंदिर मैरिज होम में आयोजित समारोह में समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।