किसान आंदोलनः केन्द्र सरकार के खिलाफ भरी हुंकार

केन्द्र की भाजपा सरकार हुई संवेदनहीन

गंगापुर सिटी। नई फल मण्डी प्रांगण, उदेई मोड पर सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने विशाल किसान सभा एवं धरना प्रदर्शन कर केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा तीन काले कानूनों एवं डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों व किसानो की अन्य समस्याओं का ज्ञापन महामहीम राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली को सौंपा। इससे पहले दोपहर 12.30 बजे से सभा स्थल पर विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी के किसानों का जमावड़ा शुरू हो गया एवं कुछ ही देर बाद पूरा पाण्डाल खचाखच भर गया। किसान महासभा में किसान यूनियन के कई संगठनों ने सभा को सम्बोधित किया एवं केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ एवं सिन्धु बॉर्डर पर आन्दोलन कर रहे किसानों के समर्थन में गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने भी अपनी हुंकार भरी एवं नरेन्द्र मोदी मुर्दाबाद, काले कानून वापिस लो आदि नारों से पाण्डाल गुंजायमान कर दिया।
किसान सभा को भादरा विधायक बलवान पूनिया ने सम्बोधित करते हुए केन्द्र की भाजपा सरकार के खिलाफ किसान विरोधी बिलों के बारे में किसानों को विस्तार से बताया। इस बिल से किसानों का अहित होगा एवं नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि किसानों की खेती को बडे उद्योगपतियों अडानी-अम्बानी को सौंप दी जाए और किसानों को मालिक से मजदूर बनाने का कार्य ये भाजपा सरकार कर रही है। भादरा विधायक बलवान पूनिया ने कहा कि राजस्थान विधानसभा में सबसे पहले अगर किसानों के पक्ष में कोई धरना-प्रदर्शन हुआ है वो गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीना के नेतृत्व में हुआ है। इसके पश्चात ग्राम पंचायत के कई सरपंचों एवं कई किसान नेताओं ने भी सभा को सम्बोधित किया।

Read more News: BJP-CONGRESS: भाजपा के गढ़ में सेंधमारी

इस मौके पर ग्राम डिबस्या के किसानों ने लोकगीत के माध्यम से किसानों की समस्याओं को बताया। विधायक रामकेश मीना ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे हमेशा गंगापुर विधानसभा क्षेत्र के किसानों के साथ खड़े हैं। उनके दुख-दर्द में हमेशा साथ रहेंगे। जो किसान भाई लगभग 25 दिन से दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं उनके समर्थन में गंगापुर सिटी विधानसभा का किसान उनके साथ खड़ा है। किसान आन्दोलन से जुड़े किसान संगठनों का जो भी निर्देश होगा उसी अनुसार आगे की रणनीति तय की जाएगी। साथ ही गंगापुर विधानसभा क्षेत्र के सभी किसान भाईयों को हजारों की संख्या में धरना-प्रदर्शन में आने पर धन्यवाद दिया। इसके बाद सभी किसान भाई सभा स्थल से शान्तिपूर्ण तरीके से एक रैली के रूप में चलते हुए उपखण्ड कार्यालय तक पहुंचे। रास्ते में सभी किसान केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, किसान-व्यापारी एकता जिन्दाबाद, जय जवान-जय किसान, भाजपा सरकार मुर्दाबाद आदि नारे लगाकर पूरे शहर को गुंजायमान कर दिया।

Read more News: महिला जागृति संगठन की बैठक: नववर्ष मनाने पर हुई चर्चा

रैली ओसवाल चुंकी नाका होते हुए, फव्वारा चौक, पुरानी अनाज मण्डी, व्यापार मण्डल, कोतवाली थाना, कचहरी रोड होते हुए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंची। वहां पर सभी किसान एवं विधायक रामकेश मीना ने किसान आन्दोलन के दौरान शहीद हुए किसान भाईयों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके परिवार को हिम्मत बंधाने की ईश्वर से प्रार्थना की।
मंच संचालन मुकेश देहात एवं बनेसिंह राणौली द्वारा किया गया। साथ ही सभा को जनप्रतिनिधि, किसान नेता एवं युवा कार्यकर्ताओं ने सम्बोधित किया। गंगापुर तहसील के 44 सरपंच, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, हजारों की संख्या में किसान भाई, अब्दुल बहाव, जवानसिंह मोहचा, पवन मीना, बृजभूषण खण्डीप, पिन्टू बडौली, सतीश धामोनिया, रहीसुद्दीन, अवतार, राकेश छान, कैलाश चन्द मीना, रामराज, नेतराम बैरवा, शिवचरण जाटव, रामहरि, राजेश उदेई, बबलेश, जेसी, फरेबी आदि सैंकड़ों युवा सभा में उपस्थित थे।

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam