BJP-CONGRESS: भाजपा के गढ़ में सेंधमारी

गंगापुर सिटी। एक दिन में ही भाजपा के गढ़ में सेंधामारी शुरु हो गई। रविवार को हुए सभापति के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शिवरत्न अग्रवाल (वीरु गुट्टा) को 45 मत तथा कांग्रेस की प्रत्याशी रुखसार बानो को 15 मत मिले थे। लेकिन सोमवार को हुए उपसभापति के चुनाव में भाजपा के उपसभापति वीरेन्द्र शर्मा (वीरु पुजारी) को 44 तथा कांग्रेस के उपसभापति प्रत्याशी मदन पचौरी को 16 मत मिले। आखिर, भाजपा से कहां चूक हुई, यह भाजपा के पदाधिकारी कुछ बताने में असमर्थ नजर आए। कांग्रेस अपना उपसभापति तो नहीं बना पाई, लेकिन इससे ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा के गढ़ में कहीं न कहीं सेंधमारी लगी है। आपको बता दें कि भाजपा ने 27 वार्डों में जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस मात्र 11 वार्ड में ही अपनी जीत दर्ज करा सकी। निर्दलीय प्रत्याशियों ने 21 वार्ड अपने कब्जे में किए। वहीं बसपा की झोली में मात्र 1 वार्ड आया था।

Read more News: नगरपरिषद में भाजपा की हैट्रिक, तीसरी बार बना भाजपा का बोर्ड

नगरपरिषद में भाजपा के वीरेन्द्र शर्मा बने उपसभापति
सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उपसभापति के चुनाव नगर परिषद परिसर में संपन्न हुए। उपजिला निर्वाचन अधिकारी अनिल चौधरी ने बताया कि सुबह 10 बजे से उपसभापति के लिए नामांकन भरा गया, जिसमें भाजपा के उपसभापति प्रत्याशी के रूप में वीरेन्द्र शर्मा व कांग्रेस से मदन पचौरी ने नांमाकन भरा। उसके बाद नामांकन की जांच की गई। दोपहर 2.30 बजे से मतदान की प्रकिया शुरू हुई। मतदान को लेकर प्रशासन ने नगर परिषद के क्षेत्र में वैरिकेटिंग करवाकर पुख्ता इंतजाम किया था। पुलिस एवं आरएसी का जाप्ता लगाया गया था। गंगापुर सिटी नगर परिषद के उपसभापति चुनाव कार्यक्रम के तहत नगर परिषद उपसभापति हेतु भाजपा व कांग्रेस में सीधा मुकाबला था। सोमवार को दोपहर पोने 3 बजे करीब कांग्रेस प्रत्याशी मदन पचौरी के नेतृत्व में कांग्रेस के 16 जनों ने मतदान किया एवं उसके बाद दोपहर 4 बजे करीब एक बस व गाडियो में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं पूर्व उपसभापति दीपक सिंहल के नेतृत्व में सभापति शिवरत्न गुप्ता व उपसभापति प्रत्याशी वीरेन्द्र शर्मा अपने समर्थक पार्षदों के साथ नगर परिषद कार्यालय पहुंचे, जहां पर सभी के निर्वाचन प्रमाण-पत्रों की जांच कर मतदान के लिए भेजा गया। मतदान के बाद रिर्टनिंग अधिकारी नवरत्न कोली व उपजिला निर्वाचन अधिकारी अनिल चौधरी के नेतृत्व में मतगणना शुरू हुई, जिसमें भाजपा के वीरेन्द्र शर्मा को 44 मत एवं कांग्रेस के मदन पचौरी को 16 मत मिले। उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने 28 मतों से भाजपा के वीरेन्द्र शर्मा को विजयी घोषित किया। परिणाम घोषित करने के बाद नवनिर्वाचित उपसभापति को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।


जनता ने अपने चेहते नेताओ पर जमकर लुटाया प्यार
जैसे ही नगर परिषद उपसभापति पद पर भाजपा के वीरेन्द्र शर्मा के निर्वाचित होने की घोषणा हुई तो पोलिंग बूथ के बाहर खड़े समर्थकों में जमकर उत्साह फैल गया और युवाओं ने जमकर भाजपा जिन्दाबाद, वीरू गुट्टा जिन्दाबाद, मानसिंह जिन्दाबाद के नारे लगाकर आसमान को गुंजायमान कर दिया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में सभापति शिवरत्न गुप्ता, उपसभापति वीरेन्द्र शर्मा, पूर्व उपसभापति दीपक सिंहल, भाजपा के मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष गिरधारी सोनी, जिला महामंत्री मनोज बंसल, मिथलेश व्यास, पूर्व जिला महामंत्री एंव मण्डल अध्यक्ष नवीन शर्मा एडवोकेट, जगदीश खटाना, रामसिंह खटाना, महेन्द्र दीक्षित, ओमी कटारिया, पदम जोशी सहित नवनिर्वाचित पार्षद, मण्डल पदाधिकारी, कार्यकर्ता जुलूस के रूप में जब शहर के बाजार में निकले तो शहर के लोगों ने स्वागत में पलक-पावडे बिछा दिए।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सबसे पहले पूर्व विधायक वैद्य गोविन्द सहाय के निवास पर सत्यनारायण शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, नवीन शर्मा एडवोकेट ने माला एवं साफा पहनाकर, इसके बाद रोडवेज बस स्टैण्ड पर राजेश टेन्ट, दिनेश जीरोता, मुकेश कोटा महोली, अन्नू शर्मा, प्रीतम शर्मा आदि ने, कचहरी रोड पर सीताराम गुप्ता एडवोकेट, जगदीश गुप्ता अकाउंटेंट, मण्डी तिराहे पर मित्र मण्डली ने, पुरानी अनाज मण्डी में पूर्व उपसभापति के निवास पर पूर्व पार्षद सूरजमल हलवाई के नेतृत्व में गिर्राज प्रसाद गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता आदि ने, पार्षद जगदीश खटाना के निवास पर रामसिंह खटाना ने, संतोष नारौली वाले ने माला एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। इसके बाद व्यापार मण्डल बाजार में दुकानदारों ने, व्यापार मण्डल तिराहे पर श्री श्याम परिवार सेवा समिति के सुरेश खूंटला, भगवान सपोटरा, पंकज महावीरजी, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, नंदकिशोर धौलेटा, उमेश गुप्ता, उमेश हलवाई, मांगीलाल, संजय मेडिकल, दिनेश सिंहल, राजू मोदी आदि ने पुष्प वर्षा कर भव्यता के साथ स्वागत किया।

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam