गंगापुर सिटी। पंचायत समिति परिसर स्थित ममलेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित भागवत कथा में भागवताचार्य पंडित मोहन लाल शर्मा ने सोमवार को कृष्ण की बाल लीलाओं माखन चोरी, गाय चराना, ग्वाल बालों के संग गेंद खेलना, कालिया नाग का मान मर्दन के साथ इंद्रदेव के स्थान पर गोवर्धन की पूजा का रोचक प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। कथा व्यास ने कहा कि भगवान ने इंद्र के अभिमान को दूर करते हुए बृजवासियों से गोवर्धन की पूजा करवाई जिससे इंद्र ने कुपित होकर घनघोर वर्षा की, भगवान ने गोवर्धन पर्वत पर अंगुली पर धारण का बृजवासियों की रक्षा की। इसी के साथ कथा में कहारास वर्णन व कृष्ण के मथुरा गमन व मामा कंस के वध की कथा का विस्तार से वर्णन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बीच बीच में आयोजित भजनों पर श्रद्धालु झूमने लगे। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।