कुहू इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव 22 व 23 को

ऑन लाइन टेस्ट सीरीज के द्वारा चयनित छात्रों का भी होगा सम्मान
गंगापुर सिटी।
कुहू इंटरनेशनल सीनियर सैकण्डरी स्कूल में 22 से 23 फरवरी तक दो दिवसीय वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। वार्षिक उत्सव को तीन कैटेगरी में विभाजित किया गया है। पार्ट वन में हिंदी व इंग्लिश मीडियम के नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थी भाग लेंगे। पार्ट वन 22 फरवरी को सुबह साढ़े नो बजे से 1 बजे तक होगा। इसमें नन्हे कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी। पार्ट टू में हिंदी व अंग्रेजी माध्यम से कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थी अपनी प्रस्तुति देंगे। पार्ट-टू 22 फरवरी को दोपहर डेढ बजे से शाम चार बजे तक आयोजित होगा। पार्ट थ्री में कक्षा 10 से कक्षा 12 तक के समस्त विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अलावा कक्षा 12 के विद्यार्थियों को विदाई दी जाएगी। यह कार्यक्रम 23 फरवरी को सुबह १० से १ बजे तक आयोजित होगा। विद्यालय के प्रबंध निदेशक हेमंत शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में सत्र 2018 -19 के टॉपर्स को भी सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर कुहू इंटरनेशनल स्कूल द्वारा 1 वर्ष पूर्व प्रारंभ की गई ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के माध्यम से तैयारी कर आईआईटी व नीट में चयनित विद्यार्थियों को भी विद्यालय में आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।