नगर परिषद ने किया अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू

गंगापुर सिटी। अधिकारियो के निर्देश पर नगर परिषद की ओर से बुधवार को शहर में हो रहे अवैध अतिक्रमण एवं अवैध बैनर पोस्टर एवं होर्डिगों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया। अभियान के दौरान नगर परिषद के अतिक्रमण दस्ते द्वारा बुधवार को रोडवेज बस स्टेण्ड, कोर्ट सर्किल एवं उदेई मोड पर हो रहे अवैध अतिक्रमण आदि के खिलाफ कार्यवाही की गई। सफाई निरीक्षक रामप्रकाश मीना एवं रामरूप मीना ने बताया कि यह अभियान अब निरन्तर चालू रहेगा। उन्होंने अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों से अपील की है कि वो अपना अतिक्रमण स्वयं ही हटा लें अन्यथा मौके पर आकर नगर परिषद को कार्यवाही करनी पडेगी।
उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिन पूर्व नगर परिषद सभापति संगीता बोहरा द्वारा शहर के निरीक्षण करने के दौरान शहर में लगे हुये अवैध बैनर पोस्टर एवं होर्डिगों को हटाने के साथ शहर में व्याप्त गंदगी एवं अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश आयुक्त नगर परिषद को दिये थे। साथ ही नगर परिषद की बोर्ड बैठक मे भी क्षेत्रीय विधायक रामकेश मीना ने भी शहर में हो रहे अवैध कार्यों के खिलाफ नगर परिषद को सख्ती से निपटने के निर्देश दिये थे। कचहरी सर्किल पर एक थडी महिला दुकानदार ने थडी नहीं हटाई तो पुलिस को सख्त कदम उठाने पड़े। वहीं एक थडी संचालक नगर परिषद की जेसीबी के सामने लेट गया। लेकिन दोनों को आपसी समझाईश कर चौराहे पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए राजी किया गया। इस दौरान कई दुकानदारों ने अतिक्रमण दस्ते को देख कर स्वत: ही अतिक्रमण को हटा लिया। अतिक्रमण दस्ते ने कार्रवाही के नाम पर केवल थडियो के नीचे लगे पत्थरो को भरकर कार्य की इतिश्री कर ली।
गंगापुर सिटी। अतिक्रमण दस्ते के पहुंचने पर थडियों को हटाते दुकानदार।