Paralympic पदक विजेता सुन्दर सिंह गुर्जर के स्वागत में बिछाए पलक-पावड़े

-पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में गुर्जर का किया अभिनंदन
गंगापुरसिटी। टोक्यो पैरालंपिक (Paralympic) में कांस्य पदक विजेता सुंदर सिंह गुर्जर (Sundar Singh Gurjar) का रविवार को यहां आगमन पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के आवास पर स्वागत किया गया। पैरालंपिक में पदक जीत कर देश व क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले सुन्दरसिंह का लोगों ने भव्य अभिनंदन किया। दोपहर को बाइपास स्थित पूर्व विधायक के आवास पर पहुंचने पर पूर्व विधायक गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सुन्दरसिंह को फूल मालाओं से लाद दिया और जमकर नारेबाजी की। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने माला व साफा पहना कर सुन्दरसिंह का स्वागत कर स्मृति चिह्न प्रदान किया। साथ ही टोक्यो पैरालंपिक में जेवलिन थ्रो में कांस्य पदक जीतने पर सुंदर सिंह गुर्जर को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर गुर्जर ने कहा कि पैरालंपिक में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सुन्दरसिंह ने विश्व स्तर पर भारत का मान बढ़ाया है, राष्ट्र को उन पर पर गर्व है। खेल और अपने लक्ष्य के प्रति सुन्दरसिंह का समर्पण सभी के लिए प्रेरणादायी है।टीन शेड से हाथ कटने के बाद भी हौंसले को कम नहीं होने दिया और एक हाथ से ही जेवलिन, डिस्कस और शॉटपुट तीनों में सुन्दरसिंह गोल्ड जीत चुके है।

NEWS MORE: दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत, पुत्री घायल


कॅरियर का टर्निंग प्वाइंट
करौली जिले के देवलेन के रहने वाले पैरालिंपिक खिलाड़ी सुंदर सिंह गुर्जर (Sundar Singh Gurjar) ने जापान के टोक्यो में 64.01 मीटर जेवलिन थ्रो कर ब्रॉन्ज मेडल जीता। सुंदर गुर्जर का यह सफर आसान नहीं रहा है। एक समय ऐसा आया था जब सुंदर का भविष्य अधर में लटक गया था। सुंदर पूरी तरफ फिट थे और 2015 तक सामान्य वर्ग में भाला फेंक प्रतियोगिता में हिस्सा लेते थे। 2016 में एक दुर्घटना सुंदर के करियर का टर्निंग पॉइंट रहा। इसी साल उन्होंने पैरालिंपिक के लिए क्वालिफाई किया। एक दिन वे अपने दोस्त के घर गए, जहां आंधी में घर के आगे लगी टीन शेड उड़कर सुंदर के ऊपर आ गिरी। इस हादसे में उनका बायां हाथ कट गया। वे पैरालिंपिक में भाग नहीं ले पाए। हालांकिए सुंदर ने हार नहीं मानी और एक हाथ को ही अपनी मजबूती बनाई। अपनी मेहनत से वे पैरालिंपिक गेम्स के लिए क्वालिफाई कर गए। अब मेडल जीतकर उन्होंने अपने सपनों को पूरा किया। सुंदर को सिर्फ जेवलिन नहीं बल्कि डिस्कस थ्रो और शॉटपुट में भी महारत हासिल है। वे 2017 में एफएजेडएए आईपीसी एथलेटिक्स ग्रां प्री में तीनों स्पोट्र्स में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।
नेशनल रिकॉर्ड भी बना चुके हैं सुंदर
हादसे के बाद सुंदर एफ 46 जेवलिन थ्रो कैटेगरी में हिस्सा लेने लगे। यूं तो इस कैटेगरी में भाला फेंकने का विश्व रिकॉर्ड 63.97 मीटर था, लेकिन ट्रेनिंग में उनका स्कोर 68-70 मीटर के बीच रहा था। उन्होंने 16वीं सीनियर नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान 68.42 मीटर भाला फेंककर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था। पिछली बार सुन्दर गुर्जर ने 2019 में दुबई वल्र्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लिया था। इस चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर ही उन्होंने टोक्यो 2021 के लिए क्वालिफाई किया था। 2016 में वह दुर्भाग्यशाली रहे, जब पैरालिंपिक से कॉल रूम में लेट एंट्री के चलते बाहर हो गए थे। गुर्जर को रियो पैरालिंपिक में टॉप करने के बावजूद बिना मेडल के ही घर जाना पड़ा था। उन्होंने अनाउंसमेंट कॉल सुनने में 52 सेकेंड देर कर दी थी। इस कारण उन्हें इवेंट से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था।

NEWS MORE: Diabetes को कंट्रोल करना हो तो तुरंत बदल दें अपनी ये आदतें, होता है सबसे ज्यादा नुकसान


दो बार वल्र्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
रियो में हुई घटना के बाद भी सुंदर के कदम नहीं डगमगाए। इसके अगले वर्ष लंदन में हुई वल्र्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो एफ 46 में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता। सुंदर ने इस दौरान 60.36 मीटर के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 2019 में दुबई में हुई वल्र्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी गोल्ड जीता। वर्ष 2019 में केंद्र सरकार की ओर से अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा एशियन पैरा गेम्स में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। 2018 में महाराणा प्रताप पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं।
सोच बदलने लगी है
हर वक्त बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कहने वाले अभिभावकों की खेलों के प्रति सोच अब बदलने लगी हैं। क्योंकि अब पढ़ाई के अलावा खेलों से भी कॅरियर बनाया जा सकता है। खेल में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सरकारी नौकरी की मंजिल तक पहुंचते हैं। यह कहना है टोक्यो में पैरालिंपिक में भाला फेंक में कांस्य पदक जीतने वाले देवलेन निवासी एथलिट सुंदर सिंह गुर्जर (Sundar Singh Gurjar) का।
यह रहे मौजूद
इस दौरान सभापति शिवरतन गुप्ता, उप सभापति वीरू पुजारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी, पूर्व सरपंच बंलराम, गौरव अग्रवाल पार्षद, गिर्राज, पार्षद भवानी, जिला परिषद सदस्य पुखराज सलेमपुर,पार्षद रवि गोठवाल, विकाश, रामबाबू, नवल दनगस, ओमप्रकाश पटेल,राधामोहन कंपाउंडर, मोहन ठेकेदार, राजेश मावई, बदनसिंह, आरसी गुर्जर, मोहरसिंह बालाजी, सतवीर भालपुर, योगेंद्र गुर्जर, गौरव जगतपुरा, करतार दिल्ली पुलिस, शशि गहनोली, नमोनारायण गुर्जर, घासीलाल गुर्जर, सीताराम बालाजी, मनीष सिराधना, अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा जिला अध्यक्ष मनोज कुनकटा आदि मौजूद थे।