पीएम मोदी और सीएम योगी आज करेंगे लखनऊ के ‘ Light House’ प्रोजेक्ट का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट’ (एलएचपी) का शिलान्यास करेंगे। राजधानी की अवध विहार आवासीय योजना में शुरू हो रहे एलएचपी में 1040 फ्लैट बनेंगे, जो शहरी गरीबों को महज पौने पांच लाख रुपये में उपलब्ध होंगे। ये फ्लैट एक साल में बनकर तैयार हो जाएंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजूद रहेंगे।

नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि शहरी गरीबों को सस्ता मकान मुहैया कराने के अभियान के तहत लखनऊ में ‘ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज इंडिया’ (जीएचटीसी इंडिया) के तहत ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट’ शुरू होने जा रहा है। बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए ही केंद्र सरकार ने ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट’ के लिए लखनऊ को चुना है। कहा कि इस प्रोजेक्ट में मकान नई तकनीक से बनेंगे और निर्माण कार्य तेजी से पूरा होगा। महज 15 महीने में प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

केंद्र सरकार के 2022 तक सभी शहरी गरीबों को मकान मुहैया कराने के संकल्प के मुताबिक ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ (शहरी) के तहत देश के छह राज्यों में एक साथ शुरू हो रहे इस प्रोजेक्ट का प्रधानमंत्री वर्चुअली शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री ‘प्रधानमंत्री अफोर्डेबल सस्टेनेबल हाउसिंग एक्सेलेरेटर्स-इंडिया’ (एएसएचए इंडिया) के तहत विजेताओं की घोषणा भी करेंगे और ‘प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी’ (पीएमएवाई) क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वार्षिक पुरस्कार भी प्रदान करेंगे।