लॉयन्स क्लब गरिमा ने रच दिया इतिहास

एक हजार ऑपरेशन का हुआ आँकड़़ा पार, एक साल में 1027 आँखों के हुए ऑपरेशन
गंगापुर सिटी। निर्धन व समाज के उपेक्षित वर्ग की सेवा का संकल्प लेकर लॉयंस क्लब गंगापुर सिटी गरिमा ने सामाजिक सरोकार के तहत बीडा उठाया सवाईमाधोपुर जिले से मोतियाबिन्द को जड़ से समाप्त करने का। क्लब ने वर्ष 2019 में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाकर 28 दिसम्बर तक 2724 मरीजों की आँखों की जांचकर 1027 नेत्र रोगियों के मोतियाबिन्द के ऑपरेशन किए, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। शनिवार को 1000वां ऑपरेशन कराने वाली वृद्ध महिला का क्लब की ओर से शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
क्लब ने 23 फरवरी 2019 को पहला बडा नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर श्रीश्याम आई हॉस्पिटल के सहयोग से लगाया। इस शिविर में 727 नेत्र रोगियों की आँखों की जाँच की, जिसमें से नेत्र चिकित्सकों ने 334 नेत्र रोगियों के सफल ऑपरेशन किए। इस बड़ी सफलता के बाद लॉयन्स क्लब गरिमा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गंगापुर सिटी में ही प्रत्येक शनिवार को नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाकर आँखों के ऑपरेशन कराने का निर्णय किया। निर्णय के बाद 7 सितम्बर से प्रत्येक शनिवार को श्री श्याम आई हॉस्पिटल के साथ मिलकर राजकीय चिकित्सालय के पास पुराने सीपी हॉस्पिटल में मोतियाबिन्द के ऑपरेशन किए जा रहे हैं।
शनिवार को पुराने सीपी हॉस्पिटल में क्लब के पदाधिकारियों सहित सदस्यों ने पहुंचकर 1000वें लैंस प्रत्यारोपण की लाभार्थी ग्राम कोयला निवासी श्रीमती हरसी देवी का शॉल ओढ़़ाकर सम्मान किया। श्रीमती हरसी देवी ने सभी क्लब सदस्यों को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर जोन चेयरपर्सन आशीष कुमार शर्मा, क्लब अध्यक्ष लॉयन कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर मेडिकल), सचिव लॉयन मनीष अग्रवाल (सागवान फर्नीचर), कोषाध्यक्ष लॉयन मयंक अग्रवाल एडवोकेट, चार्टर अध्यक्ष एवं क्लब प्रशासक लॉयन सौरभ बरडिया (विजय पैलेस) तथा क्लब के अत्यंत सेवाभावी एवं नेत्र चिकित्सा शिविर के संयोजक लॉयन मुकेश राजाराम मीना, सहसंयोजक लॉयन सोमव्रत अग्रवाल, लॉयन विमल अग्रवाल, लॉयन पंकज जैन, लॉयन विनोद कुमार गुप्ता सहित लॉयन डॉ. क्षिजित गुप्ता, डॉ. बिशन सिंह गुर्जर, नेत्र सहायक अवधेश जैमन, नरेन्द्र पाल चौधरी, बाबूलाल मीना मौजूद रहे।
ऐतिहासिक कार्य
‘लॉयन्स क्लब गरिमा ने ऐतिहासिक कार्य किया है। यह मानव सेवा का सर्वोत्तम कार्य है, इसके लिए क्लब के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई।’ – रामकेश मीना, विधायक, गंगापुर सिटी
सबसे बड़ा पुण्य का कार्य
‘नेत्र शिविर लगाकर नेत्र रोगियों को आँखों की रोशनी देने का कार्य दुनिया का सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। यह अपने आप में सराहनीय कार्य है। इसके लिए सभी क्लब सदस्यों को धन्यवाद।’ – मानसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक, गंगापुर सिटी।
सामाजिक सरोकार के तहत बड़ा कार्य
‘एक साल में एक ही संस्थान द्वारा 1 हजार आँखों के ऑपरेशन होना गंगापुर सिटी के लिए बडी उपलब्धि है। सामाजिक सरोकार के तहत जो कार्य लॉयन्स क्लब गरिमा ने किया है, इसका सकारात्मक संदेश क्षेत्र के सभी ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा है। इसके लिए लॉयन्स क्लब गरिमा के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।’ – विजेन्द्र कुमार मीना, एसडीएम, गंगापुर सिटी।
बहुत-बहुत शुभकामनाएं
‘बहुत-बहुत शुभकामनाएं। एक वर्ष मेें 1 हजार आँखों के ऑपरेशन कराकर लॉयन्स क्लब गरिमा ने बहुत बड़ा पुण्य का कार्य किया है।’ – संगीता बोहरा, सभापति, नगर परिषद, गंगापुर सिटी
रिकॉंर्ड तोड़ कार्य
‘मैं भी लॉयन्स क्लब से जुड़ा रहा हूं। लॉयन्स क्लब गरिमा ने रिकॉर्डतोड़ कार्य किया है। क्लब के सभी साथी इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं।’ – दीपक सिंह नरूका, अध्यक्ष प्राइवेट बस ऑपरेटर्स यूनियन