– क्लब की पूर्व सदस्या स्वर्गीय दीपिका की स्मृति में पति पंकज जैन की ओर से वितरण
लॉयन्स क्लब गरिमा की ओर से सोमवार को गंगापुरसिटी के कल्याणजी गेट स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत सभी 220 बालिकाओं को स्कूल बैग वितरित किए गए। क्लब की पूर्व सदस्या स्वर्गीय दीपिका जैन की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर पति पंकज जैन ने उनकी स्मृति में बैग का वितरण किया। इस मौके पर पंकज जैन ने अपनी पत्नी के द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि उनका सपना था कि वह बालिका शिक्षा के क्षेत्र में हरसंभव योगदान देकर निर्धन परिवारों की बालिकाओं को उच्च शिक्षा हासिल करने में सहायता प्रदान करें।
क्लब अध्यक्ष आशीष कुमार शर्मा ने पंकज जैन की पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वर्गीय दीपिका जैन सामजिक सरोकारों में सदैव अग्रणी रहा करती थी। उनके अधूरे स्वप्नों को पूरा करने में लॉयन्स क्लब गरिमा का प्रत्येक सदस्य सदैव तत्पर हैं। स्कूल बैग पाकर बालिकाओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। इस अवसर पर सचिव मुकेश राजाराम मीना, कोषाध्यक्ष मनीष गोयल, सौरभ बरडिया, विनोद गुप्ता, सोमव्रत अग्रवाल, सचिन बंसल, आलोक मित्तल, रक्षा बरडिया, हिना गौत्तम, आभा मीना, सपना बंसल, पूजा खंडेलवाल, मिहिका जैन तथा पांड्या परिवार के सदस्य हार्दिक जैन, सतीश जैन, मनीष जैन, रविद्र जैन, के. के. जैन, नवनीत जैन सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद थे।