Gangapur City: लॉयंस क्लब गोल्ड ने परिंदों के लिए परिंडा बांधो अभियान के तहत रविवार को प्यारेलाल की बगीची व सत्यनारायण जी के मंदिर परिसर में परिंडे बांधे। इससे पहले प्रथम सप्ताह में मोक्षधाम चूलीगेट व खाकी की बगीची में परिंडे बांधे गए थे।
कार्यक्रम संयोजक अजय पाराशर ने बताया कि जून माह में लॉयंस क्लब गोल्ड केद्वारा अलग-अलग जगहों पर परिंदों के लिए परिंडे बांधे एवं दाना-पानी की भी व्यवस्था की जाएगी। लॉयंस क्लब गोल्ड के अध्यक्ष एडवोकेट विनोद शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत प्यारेलाल की बगीची व सत्यनारायण जी मंदिर परिसर में क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए व दाना-पानी की व्यवस्था भी की गई। यह कार्यक्रम पूरे जून के महीने में चलाया जाएगा। लॉयंस क्लब गोल्ड के द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम किए जाते रहेंगे।
कार्यक्रम में पूर्व उपसभापति दीपक सिंघल, अवधेश पाराशर, सचिव श्याम सुंदर सोनी, कोषाध्यक्ष अशोक गोयल, रामसिंह, नवरत्न सोनी, धर्मेंद्र गुप्ता, डॉक्टर क्षितिज गुप्ता, एडवोकेट विवेक मीणा, राजेंद्र मीणा, हेमंत शर्मा, प्रशांत मालधनी, मनीष मालधनी, हरिकिशन मीना आदि क्लब के सदस्य उपस्थित थे।