घर-घर औषधि पौध: ब्लॉक स्तरीय वन महोत्सव एक को

गंगापुरसिटी। घर-घर औषधि थीम पर ब्लॉक स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन 1 अगस्त रविवार को सुबह 10 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगा। उपजिला कलक्टर ने महोत्व व घर-घर औषधि पौध वितरण को लेकर निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर पर कम से एक एक टीम घर-घर जाकर औषधीय पौधे व प्रकाशित सामग्री किट वितरण कर फिल्मांकन करेगी। विकास अधिकारी व आयुक्त अपने-अपने क्षेत्राधिकार में आने वाली पौधशालाओं से पौधे प्राप्त कर वितरण सुनिश्चित करेंगे। पौधे वितरण कार्य 1 अगस्त से 31 अक्टूबर तक किया जाना है। जिन परिवारों को पौध वितरण किया जाना है, उनकी पहचान राशन कार्ड के आधार पर की जाएगी। राशन कार्ड नहीं बना होने पर मनरेगा जॉब कार्ड, जन आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज को पारिवारिक पहचान का आधार बनाया जा सकेगा। उन्होंने योजना को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने, लोगों को औषधीय पौधे रोपने इनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल की पालना की जाएगी।