डॉक्टर्स-डे पर लॉयन्स क्लब सार्थक ने लगाया नि:शुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर

शिविर में 175 मरीजों की जाँच, दिया परामर्श

गंगापुर सिटी। डॉक्टर्स-डे के उपलक्ष्य में हायर सैकण्डरी मैदान में लॉयन्स क्लब सार्थक की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व परामर्श शिविर लगाया गया। शिविर में प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया गया। 130 मरीजों का ब्लड प्रेशर व 147 मरीजों के ब्लड शुगर की जाँच की गई। मैदान में घूमने आए अधिकांश लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और चिकित्सकीय सलाह ली।

शिविर संयोजक भूपेश गर्ग और पवन गुप्ता ने बताया कि शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश गर्ग, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल टोडवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष गोयल, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष भण्डारी व डॉ. एम. एम. गुप्ता, त्वचा एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. समीर विश्वास ने अपनी सेवाएं दी। साथ ही इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव और शहर के प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रवि गुप्ता तथा रेलवे अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. सत्यवीर डूडी ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की।

शिविर के सफल आयोजन में लॉयंस क्लब सार्थक के सभी सदस्य मुस्तैदी और सेवा भाव से व्यवस्थाओं को संभालने में लगे हुए रहे।
शिविर स्थल पर प्रत्येक व्यक्ति कतारबद्ध होकर रजिस्ट्रेशन कराकर सम्बन्धित चिकित्सक को दिखाकर परामर्श ले रहा था। वहीं परामर्श के बाद जाँच करा रहा था।
शिविर के बाद क्लब की ओर से डॉक्टर सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया, जिसमें सभी चिकित्सकों का माल्यार्पण कर व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।

क्लब अध्यक्ष डॉ. मुकेश गर्ग व सचिव ललित कुमार शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शहरवासियों, लॉयंस क्लब सार्थक टीम व आमंत्रित चिकित्सकों का आभार जताया। मंच संचालन कोषाध्यक्ष वासुदेव बंसल ने किया।
क्लब सचिव शर्मा ने कहा कि सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों के लिए क्लब हमेशा तत्पर रहेगा।
शिविर में क्लब सदस्य दीपक नरूका, डी. एस. साइंस एकेडमी के निदेशक उमेश शर्मा, उमेश अग्रवाल, अनिल गोयल, अनुराग जिन्दल, मयंक शर्मा, राजेश मंगल, प्रमोद सागर, रेखा गर्ग, अंजू गुप्ता, सीमा गर्ग, वीरेंद्र आर्य, विनोद गुप्ता, मुकेश मीना, संजय वर्मा, ऋतुराज शर्मा ने अपना सहयोग दिया।