लॉयन्स क्लब सार्थक लगाएगा नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर

निदेशक मण्डल की बैठक में हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय
लॉयन्स क्लब गंगापुर सिटी सार्थक की बीओडी बैठक हुई सम्पन्न

गंगापुर सिटी। लॉयन्स क्लब सार्थक की बैठक सोमवार शाम को लॉयन डॉ. आशीष गोयल के निवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकीय परामर्श एवं जाँच शिविर लगाने का निर्णय किया गया। इस अवसर पर नए सदस्य डॉ. समीर विश्वास, डीएस साइंस एकेडमी निदेशक उमेश शर्मा व डॉ. आशीष शर्मा को सम्मानित किया गया। बैठक की अध्यक्षता लॉयन डॉ. मुकेश गर्ग ने की।
क्लब कोषाध्यक्ष वासुदेव बंसल ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। साथ ही प्रत्येक माह होने वाली बोर्ड ऑफ डायरेक्टर मीटिंग को लॉयंस क्लब के ही किसी सदस्य के घर पर रखने का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। डॉक्टर संतोष भंडारी ने आगामी डॉक्टर डे पर विशेष चिकित्सकीय परामर्श और जांच शिविर लगाने का प्रस्ताव रखा इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए पवन गुप्ता और लॉयन भूपेश गर्ग को संयोजक बनाया गया।
शिविर में दो प्रतिष्ठित चिकित्सकों को भी अपनी सेवाएं देने के लिए आमंत्रित करने का प्रस्ताव रखा गया। साथ ही उन्हें डॉक्टर-डे पर सम्मानित करने का भी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया। इस अवसर पर ग्वालियर में संपन्न हुए अवॉर्ड समारोह में प्राप्त अवार्ड के साथ सभी सदस्यों ने गु्रप फोटो खिंचवाया।

बैठक में मयंक शर्मा, अनुराग गुप्ता, अनिल गोयल, डॉक्टर एमएम गुप्ता, डॉक्टर अनिल टोडवाल, वीरेंद्र आर्य, राजेश मंगल, लॉयंस क्लब गरिमा के सदस्य आशीष कुमार शर्मा, मुकेश राजाराम मीना व विनोद कुमार गुप्ता उपस्थित थे।