सवाईमाधोपुर जिले की महत्वपूर्ण खबरें 11.11.2021

11 से 15 नवंबर तक कोविड-19 टीकाकरण के लिए चलेगा विशेष अभियान
ड्यू लिस्ट के अनुसार दूसरी डोज आवश्यक रूप से लगे: कलेक्टर
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेकर निर्देश दिए कि जिन लोगांे को कोविड टीके की दूसरी डोज ड्यू हो गई है, उन्हें 11 से 15 नवंबर तक मेगा ड्राइव चलाकर शत प्रतिशत वैक्सीनेट किया जाए।
कलेक्टर ने इसके लिए सीएचसी/पीएचसी वाईज टीमे बनाकर ड्यू लिस्ट के अनुसार टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा कार्मिकों के लिए‘‘ घर घर जाएंगे, टीकरा जरूर लगाएंगे‘‘ नारा देते हुए इसके लिए सभी पात्रों के टीकाकरण की शत प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जहां 80 से 90 प्रतिशत टीकाकरण हो गया है, उन क्षेत्रों में कार्मिकों एवं टीमों की जिम्मेदारी तय करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किया जाए। इसी प्रकार जिन क्षेत्रों में अभी टीकाकरण के लक्ष्य प्राप्ति में गेप है, उसे दूर करने के लिए मिशन मोड में कार्य करें।
उन्होंने सभी ब्लॉक सीएमएचओ तथा सीएचसी/पीएचसी के प्रभारी को पांच दिन का प्लान बनाकर घर घर पहुंचकर पात्रों को टीके लगवाने के निर्देश दिए।
इसके लिए उन्होंने ब्लॉक वाइज इंचार्ज अधिकारी बनाकर प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा प्लानिंग के अनुसार कार्य कर लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यह भी कहा कि निर्धारित समय सीमा में दूसरी डोज आवश्यश्क रूप से लगनी चाहिए। इसके लिए लोगों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है। सीएमएचओ ने बताया कि अभी टीकों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता हैं। उन्होंने मिशन मोड में कार्य करने के लिए चिकित्साकर्मियों को प्रेरित किया। कलेक्टर ने इसके लिए एएनएम, आशा सहयोगिनी तथा सीएचए की जिम्मेदारी तय करते हुए उनकी ड्यूटियां लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि यदि कोई सीएचए लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वर्चुअल बैठक में सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना, सभी ब्लॉक सीएमएचओ, सीएचसी, पीएचसी प्रभारी सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

वर्चुअल वीसी के माध्यम से कोविड टीकाकरण के लिए विशेष ड्राइव चलाकर कार्य करने के निर्देश देते कलेक्टर।

गंगापुर सिटी के वार्ड 18-22 के लोगों ने शिविर का लाभ उठाया
गंगापुर सिटी।
नगर परिषद के वार्ड नं. 18 से 22 का प्रशासन शहरों के संग शिविर गुरूवार को राजकीय विद्यालय नसिया कॉलोनी नं. 3 में आयोजित किया गया जिसमें कई लोगों ने पट्टों की पत्रावलियां पेश की जिन का जल्द ही निस्तारण किया जायेगा।
आयुक्त ने बताया कि अभियान में नगर परिषद द्वारा 90ए/90बी के पट्टे, 69ए के पट्टे, कृषि भूमि नियमन, स्टेट ग्रांट के पट्टे, पुरानी आबादी, स्कीम के तहत पट्टे, पेंशन संबंधी कार्य, जन्म-मृत्यु/विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र के कार्य, लीज, एनयूएलएम योजना के तहत, स्ट्रीट वेण्डर्स, इन्दिरा गॉधी क्रेडिट कार्ड योजना, स्वरोजगार योजना, सहित अन्य विभिन्न प्रकार के कार्य सहित सभी सरकारी विभागो से संबंधित कार्य एक ही प्रांगण मंे सम्पादित किये गये। आयुक्त दीपक चौहान, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, व स्टाफ द्वारा उपस्थित रहकर आवेदनो का निस्तारण किया गया। प्रशासन शहरो के संग अभियान 2021 राजस्थान सरकार के द्वारा जारी गाईड लाईन एवं दिशा निर्देशों के अनुसार अभियान के दौरान सभापति शिवरतन अग्रवाल, उप सभापति वीरेन्द्र शर्मा, पार्षद रवि कुमार, नीरू यादव, रामबाबू शर्मा, ओमी कटारिया, मोहम्मद इलियास सहित अन्य पार्षदगण/मनोनीत पार्षदगण, प्रबुद्धजन , आमजन व नगर परिषद कार्मिकगण उपस्थित रहे। अभियान में उपस्थित पार्षदगणो ने आमजन से अभियान के दौरान शहर के अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करवाने के लिये पूर्ण प्रयास करने की अपील की।

बजरी खनन, परिवहन सख्ती से रोकने के दिये निर्देश
चेक पोस्टों पर सीसीटीवी केमरे लगवाएं जाएं, डीएफएमटी की बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में अवैध बनरी खनन, परिवहन रोकने तथा डीएफएमटी एवं सिलिकोसिस के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने बजरी के अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण की रोकथाम के लिये विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्हांेने अवैध बजरी खनन, परिवहन रोकने के लिए बनाई गई चेक पोस्ट में से प्रमुख दस पर आवश्यक रूप से सीसीटीवी केमरे स्थापित करने एवं उनसे मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। वहीं संयुक्त अभियान चलाकर संयुक्त टीमों द्वारा प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सवाईमाधोपुर शहर विशेषकर खंडार रोड और रणथम्भौर रोड की यातायात व्यवस्था सुधारने व जाम न लगने देने के निर्देश दिये। उन्होंने ओवर स्पीड तथा तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम चलाने वाले सभी वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये। गैर कृषि या सहायक कृषि गतिविधि  में लगे बिना रजिस्ट्रेशन वाले ट्रैक्टरों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिये।  इसके लिए परिवहन विभाग के अधिकारी को अभियान चलाकर अपंजीकृत ट्रेक्टर ट्रालियांें का पंजीयन करने तथा कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने अवैध बजरी खनन, परिवहन की प्रभावी रोकथाम के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को समन्वय से कार्य करते हुए संयुक्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने नाको पर नियुक्त कार्मिकों को आवश्यक रूप से पन्द्रह दिवस में रोटेट करने के निर्देश भी दिए।
डीएफएमटी के संबंध में कलेक्टर ने उपलब्ध बजट एवं इससे करवाए जाने वाले कार्याे के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में सिलिकोसिस की जांच के लिए आने वाले लोगांे को परेशानी नहीं हो, इसके लिए जिला क्षय रोग अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सोमवार को सुबी 9 बजे से सायं 5 बजे तक सामान्य चिकित्सालय में बोर्ड बैठकर जांच करता हैं। सिटीस्केन सहित अन्य जांच के बाद बुधवार को बोर्ड द्वारा रिपोर्ट के आधार पर सिलिकोसिस प्रकरणों को आगे बढाया जाता हैं। बैठक में एडीएम डॉ सूरज सिंह नेगी, एएमई, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिए बैठक में निर्देश देते कलेक्टर एवं उपस्थित अधिकारी।

मेले, प्रदर्शनियों एवं अन्य गैर राजकीय गतिविधियों के लिए
स्काउट मैदान एवं साहूनगर मैदान चिन्हित
कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए निर्णय
सवाई माधोपुर।
जिला मुख्यालय पर मेले, प्रदर्शनियों एवं गैर राजकीय गतिविधियों के आयोजन के लिए निर्धारित अनुमतियों की प्रक्रिया पूरी करने के बाद स्काउट मैदान एवं साहूनगर के बाहरी खेल मैदान को चिन्हित किया है।
कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी, यूआईटी सचिव महेन्द्र मीना, नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी, स्काउट सीईओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  कलेक्टर ने बताया कि इंदिरा मैदान में केवल खेल गतिविधियां (विशेषकर क्रिकेट), एवं राजकीय गतिविधियांे के लिए रिजर्व रखा जाएगा। बैठक में निर्णय लिया कि अन्य गतिविधियों यथा मेले, प्रदर्शनी, गैर राजकीय कार्यक्रम आदि के आयोजन के लिए स्काउट मैदान एवं साहूनगर के बाहरी खेल मैदान को निर्धारित प्रक्रिया पूरी कर लिया जा सकता है। इसके लिए प्राप्त निर्धारित शुल्क से मैदान के विकास तथा सफाई आदि का कार्य भी संबंधित मैदान में करवाया जाएगा। बैठक में कलेक्टर ने यूआईटी के सचिव को निर्देश कि अन्य अतिरिक्त मैदान या स्थान भी चिन्हित किए जाएं, जहां इस प्रकार की गतिविधि हो सकती हो। उन्होंने स्काउट मैदान एवं साहूनगर मैदान को मेले प्रदर्शनियों के लिए देने के बाद आयोजन समाप्ति पर सफाई आदि के लिए विशेष ध्यान रखने एवं आयोजक से करवाने के निर्देश दिए। बैठक में नगर परिषद आयुक्त ने इंदिरा मैदान के संबंध में न्यायिक पक्ष के बारे में भी जानकारी दी। नगर परिषद आयुक्त ने यह भी बताया कि इंदिरा मैदान में खेल( क्रिकेट) के अतिरिक्त अन्य गतिविधियां आयोजित नहीं किए जाने के संबंध में सीजेएम कोर्ट में वाद भी विचाराधीन है। बैठक में एडीएम ने बताया कि वर्ष में 2011 में यह निर्णय भी हुआ था कि इंदिरा मैदान को खेल के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों के लिए नहीं दिया जाए, जो वर्ष 2016-17 तक लागू हुआ था। बैठक में कलेक्टर ने यूआईटी सचिव को इंदिरा मैदान के विकास के लिए प्लान बनाकर स्वीकृति जारी करने के निर्देश भी दिए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी, यूआईटी सचिव महेन्द्र मीना सहित अन्य अधिकारियों ने भी विचार रखे।

ई मित्र संचालक की आईडी सात दिन के लिए निलंबित
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गांव के संग अभियान के डिडवाडा शिविर में ग्रामीणों द्वारा ई मित्र संचालक द्वारा अधिक राशि वसूलने की शिकायत जिला कलेक्टर को की गई थी। इसकी जांच के बाद ई मित्र संचालक बनवारी लाल वर्मा का आईडी को उपखंड अधिकारी मलारना डूंगर योगेश कुमार ने सात दिवस के लिए निलंबित किया है।

कर्मा बाई को मौके पर ही मिली ट्राई साइकिल, अब नहीं होने आने जाने में परेशानी
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गाँव के संग अभियान तहत आज दिनांक पिपलाई में आयोजित शिविर कर्माबाई के लिए वरदान बन गया। उन्हें मौके पर ही ट्राई साइकिल मिलने पर उनकी खुशी का पारावर नहीं रहा।
ग्राम पंचायत पिपलाई कैम्प में प्रार्थी कर्मा बाई पुत्री रामधन गुर्जर निवासी गढ़ी गोपालपुरा पिपलाई उपस्थित हुई। प्रार्थी कर्मा बाई द्वारा बताया गया कि उसका 70 प्रतिशत वाला मेडिकल प्रमाण पत्र होने के बावजूद भी अभी तक ट्राई साईकिल प्राप्त नहीं हुई है। जबकि वह दोनों पैरो से चलने में असमर्थ है। इस मामले को शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी बामनवास रतन लाल योगी के संज्ञान में लाया गया। इस मामले पर र कार्यवाही करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कर्मचारी छात्रावास अधीक्षक विष्णु कुमार शर्मा एवं कनिष्ठ सहायक मंगलेश मीना द्वारा सभी प्रक्रिया पूर्ण की गयी। प्रार्थी द्वारा व्हील चौयर के लिए 6वर्ष 5माह से बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पर भी काम नहीं हो पाया था। कर्मा बाई के चेहरे पर ट्राई साईकिल में प्राप्त कर उसमें बैठने पर मुस्कान आई।

ट्राई साइकिल प्राप्त करती कर्मा बाई।

खेल मैदान हेतु आवंटित भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त
सवाई माधोपुर, 11 नवंबर।
प्रशासन गांवो के संग अभियान ग्राम ंपंचायत मलारना चौड मे ग्राम वासियो द्वारा ख0न0 6376/2208,6378/2208, व 6379/2208 रकबा 1.85 है0 खेल मैदान पर प्रभावशाली व्यक्तियो द्वारा अतिक्रमण होने का परिवाद प्रस्तुत किया गया।
परिवाद के संबंध मे तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस एवं प्रशासन का संयुक्त दल गठित कर अतिक्रमण चिन्हित कर अतिक्रमी से समझाइस कर अतिक्रमण हटवाया गया एवं मौके पर उपस्थित सरपंच,वार्ड पंच एवं आम जनता के चेहरे काफी खिले नजर आये। उनके द्वारा खुशी जाहिर करते हुए कहा अब बच्चो के खेल-कुद की राह आसान हो गई प्रशासन गांवो के संग अभियान 2021 हम सब ग्रामवासियो केे लिए वरदान साबित हुआ अतः हम समस्त ग्रामवासी प्रशासनिक अधिकारियो/माननीय मुख्यमंत्री राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते है।

खेल मैदान से अतिक्रमण हटाती जेसीबी।

40 वर्ष बाद मिले मकानो के पट्टे
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहतवर ग्राम ंपंचायत मलारना चौड में आयोजित शिविर में पट्टे पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल गए। मलारना चौड निवासी प्रार्थिया रामकन्या पत्नि रामसहाय बैरवा व गणगौरी पत्नि मुन्नालाल गुप्ता मजदूर व काश्तकार पेशा व्यक्ति है, उन्होने बताया कि वे 40 वर्षाे से अपने मकानो के पट्टे जारी करवाने के लिए ग्राम पंचायत ,पंचायत समिति एव अन्य कार्यालयो के चक्कर काट रहे है।  हमारी कही पर सुनवाई नही हुई। प्रशासन गांवों संग अभियान शिविर ग्राम पंचायत मलारना चौड मे उपस्थित होकर उन्होंने शिविर प्रभारी को सुनाई तो शिविर प्रभारी ने प्रार्थीयान की समस्या सुनकर तत्काल कार्यवाही करते हुए पट्टे जारी करने के आदेश प्रदान किये। संबंधित विभाग द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रार्थीयान का पट्टा जारी कर वितरण किया प्रार्थीयान को पट्टा मिलने पर वे बहुत खुश हुई और कहा आज हमे हमारा हक मिला।

शिविर में पट्टे प्राप्त करते लाभार्थी।

पचास साल बाद पट्टा पाकर खुश हुई नारायणी
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गांव के संग अभियान ग्रामीणों के लिए खुशियों की सोगात लेकर आ रहे है। शिविरों में वर्षाे पुराने अटके काम होने से ग्रामीणों में खासा उत्साह है। प्रशासन गाँवो के संग अभियान के तहत पंचायत सीतोड में आयोजित केम्प में नारायणी देवी को पचास साल बाद मकान का पट्टा जारी हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।  प्रार्थिया नारायणी देवी पत्नि रूगनाथ रैगर निवासी सीतोड ने आबादी भूमि कब्जाशुदा भवन का पट्टा चाहने के लिए आवेदन किया जो पिछले 50-60 साल से निवासरत है। परन्तु आज दिनांक तक अज्ञानतावश एवं पूर्व शिविरों से अनुभिज्ञता के कारण अपने आवास के पट्टे नहीं बनवापाये। परन्तु प्रशासन गाँवो के संग अभियान 2021 के व्यापक प्रचार प्रसार के कारण प्रार्थिया का वर्षाे से लम्बित पट्टा आज जारी किया जा सका, पट्टा प्राप्त कर नारायणी देवी ने राज्य सरकार को कोटि कोटि धन्यवाद दिया।

भूमि विवाद का हुआ निबटारा, भूमि बंटवारा होने से भाईयों के मिले दिल
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गंाव के संग अभियान के तहत पिपलाई में आयोजित शिविर में लंे समय मे चल रहे भाईयों के बीच भूमि विवाद की जड जमीन का बंटवारा सहमति से होने पर भाईयों का मनमुटाव दूर हुआ।
शिविर में प्रार्थी नाथ्या, भरतलाल, मुरारी पिता शंकर माली एवं कांजी, प्रसादी, प्रभु, सुकलाल मोजीराम, छोटेलाल, पिता भौरीलाल माली ने केम्प में आकर शिविर प्रभारी रतनलाल योगी को अपनी समस्या बताकर आवेदन पेश किया। प्रार्थीयों से पूछा तो प्रार्थियों ने बताया कि उनके परिवार में 2-3 पीड़ियों (60-70वर्ष) से भूमि विवाद चल रहा थ। आपसी विवाद के चलते काफी समय से भूमि भिभाजन हेतु भाईयो में आपसी समझाईस नहीं हो रही थी। ग्राम पंचायत पिपलाई कैम्प स्थल पर शिविर प्रभारी द्वारा प्रार्थीयों की समस्या जानकर मौके पर ही शिविर तहसीलदार को बटवारा करने हेतु तुरन्त आदेश दिया एवं प्रार्थी का मौके पर हर कैम्प स्थल पर ही बटवारा किया गया। बंटवारा होने एवं विवाद का निदान होने पर सभी ने प्रसन्नता जताई तथा शिविर को उपयोगी बताया।

भूमि का बंटवारा पत्र प्राप्त करते लाभार्थी।

प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शुक्रवार को 8 स्थानों पर होगा
शिविरों का आयोजन
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार, 12 नवंबर को जिले की 8 पंचायतों में शिविरों का आयोजन होगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने बताया कि शुक्रवार को सवाई माधोपुर की दुमोदा, चौथ का बरवाड़ा की भेडोला, बौंली की हिन्दूपुरा,  मलारना डूंगर की करेल, गंगापुर सिटी की नारायणपुर टटवाड़ा, वजीरपुर की महानन्दपुर ड्योडा, बामनवास की डाबर एवं खंडार की दौतलपुरा ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन होगा।
इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 12 नवंबर को नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड नंबर 12 से 18 के लिए शिविर हनुमान मंदिर, नंदबाबा गौशाला के पास खेरदा में तथा शुक्रवार, 12 नवंबर को नगर परिषद गंगापुर के वार्ड संख्या 18 से 22 के लिए शिविर कोलीपाडा नम्बर 3 स्कूल के पास गंगापुर सिटी में होगा।

मिली ट्राई साईकिल, खिला चेहरा
सवाई माधोपुर।
राधिका देवी पत्नी स्व0 मुरारीलाल धोबी उम्र 42 वर्ष ग्राम पंचायत खण्डेवला की निवासी है। राधिका अपने दोनों पैरों से दिव्यांग है जिससे राधिका चलने फिरने में असमर्थ थी। राधिका 20 साल से ट्राई साईकिल के लिए आवेदन कर रही थी लेकिन राधिका को ट्राई साइकिल प्राप्त नहीं हुई।
पंचायत समिति खण्डार की ग्राम पंचायत खण्डेवला में प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजन किया गया। राधिका ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर प्रभारी बंशीधर योगी के समक्ष ट्राई साईकिल हेतु आवेदन किया। इस पर शिविर प्रभारी के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से राधिका को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। राधिका ट्राई साइकिल पाकर बहुत प्रसन्न हुई उसने बताया कि अब मुझे आने जाने में सुविधा होगी और लोगो की सहायता नहीं लेनी पड़ेगी। राधिका ने प्रशासन गांवों के संग अभियान की प्रशंसा की और शिविर प्रभारी को धन्यवाद दिया। राधिका ने बताया कि “आज मेरा काम हुआ, मैं बहुत खुश हूँ केप्शन:- 11 पीआरओ 11 पंचायत समिति खण्डार की ग्राम पंचायत खण्डेवला में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में राधिका को ट्राई साईकिल देते हुए।

पट्टा जारी होने पर सुशीला को मिला अपनी जमीन का मालिकाना हक
सवाई माधोपुर
। सुशीला देवी पत्नी नवल वैष्णव आयु 50 वर्ष ग्राम मेई खुर्द की रहने वाली है। सुशीला बहुत दिनो से पट्टा बनवाने का प्रयास कर रही थी इसके लिए इन्होंने ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति में कई बार आवेदन किया, लेकिन इनकी जमीन का पट्टा जारी नहीं हुआ। पट्टा जारी नहीं होने से सुशीला बहुत परेशान थी क्योंकी इन्हें खुद की जमीन का मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा था। पटटा जारी नहीं होने और मालिकाना हक प्राप्त नहीं होने से सुशीला को बैंक से ऋण नहीं मिल पा रहा था। पट्टा नहीं बनने से विभिन्न पंचायतीराज योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, छप्पर योजना आदि का लाभ भी सुशीला को नहीं मिला पा रहा था।
 पंचायत समिति खण्डार की ग्राम पंचायत खण्डेवला में प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें सुशीला ने पट्टा प्राप्ति का आवेदन शिविर प्रभारी बंशीधर योगी के समक्ष रखा। इस पर शिविर प्रभारी ने ग्राम विकास अधिकारी को पट्टा जारी करने के निर्देश दिये। शिविर प्रभारी के निर्देशानुसार ग्राम विकास अधिकारी द्वारा निःशुल्क पट्टा जारी किया गया। पट्टा जारी होने पर सुशीला को अपनी जमीन का मालिकाना हक प्राप्त हुआ। अब सुशीला पंचायतीराज की विभिन्न योजनाओं एवं बैंक से ऋण के लिए आवेदन कर सकती है। पट्टा प्राप्त होने पर सुशीला ने खुशी जाहिर की।

विभिन्न पेंशन योजनाओं में नाम जोड़कर दिलवाया गया सुविधाओं का लाभ
सवाई माधोपुर।
रामलाल मीना पुत्र कन्नालाल मीना निवासी पीलूखेडा उम्र 67 वर्ष द्वारा इन्द्रा गांधी वृद्धावस्था पेशन योजना, शीला देवी पत्नी कन्हैयालाल हरिजन निवासी उदगांव उम्र 32 वर्ष द्वारा मुख्यमंत्री विकलांग पेंशन योजना, हीरा देवी पत्नी स्व० कन्हैयालाल बैरवा निवासी गोतोड उम्र 30 वर्ष, द्वारा मुख्यमंत्री एकल नारी पेंशन योजना एवं नानकी देवी पत्नी गोपाल मीना निवासी गोतोड उम्र 55 वर्ष, द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजना के लिए प्रशासन गांव के संग अभियान 2021 शिविर स्थल गोतोड में आवेदन किये।
प्राप्त आवेदनों की जांच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बौली को निर्देशित किया गया। जिसकी पालना में प्रार्थीयान् रामलाल मीना पुत्र कन्नालाल मीना निवासी पीलूखेडा उम्र 67 वर्ष, इन्द्रा गांधी वृद्धावस्था पेशन योजना, शीला देवी पत्नी कन्हैयालाल हरिजन निवासी उदगांव उम्र 32 वर्ष, मुख्यमंत्री विकलांग पेंशन योजना, हीरा देवी पत्नी स्व० कन्हैयालाल बैरवा निवासी गोतोड उम्र 30 वर्ष, मुख्यमंत्री एकल नारी पेंशन योजना एवं नानकी देवी पत्नी गोपाल मीना निवासी गोतोड उम्र 55 वर्ष, मुख्यमंत्री वृद्धावस्था सम्मान पेंशन योजनान्तर्गत मिलने वाले लाभ एवं सुविधाओं के लिए पात्र माने गये। इस प्रकार प्राप्त चारों प्रकरणों/आवेदनों को योजनाओं से जोड़ा जाकर मौके पर ही निस्तारित किया गया। योजना से नाम जुड़ने के पश्चात् प्रार्थियान आवेदनों/प्रकरणों को मौके पर निस्तारित होता देखकर अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए प्रसन्न हुए और कहा “आज मेरा काम हुआ मैं बहुत खुश हूं।” राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त करते हुए ऐसे कैम्प प्रतिवर्ष आयोजित करने की अपील की।

प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविरों में मौके पर हुआ
ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान
गुरूवार को 4 पंचायतों में शिविर हुए आयोजित
सवाई माधोपुर।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार को सवाई माधोपुर की बंधा, मलारना डूंगर की निमोद, बामनवास की खेड़ली एवं खंडार की बहरावण्ड़ा खुर्द ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया गया। इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड नंबर 12 से 18 के लिए शिविर हनुमान मंदिर, नंदबाबा गौशाला के पास खेरदा में तथा नगर परिषद गंगापुर के वार्ड संख्या 18 से 22 के लिए शिविर कोलीपाडा नंबर 3 स्कूल के पास आयोजित हुए। शिविरों में हजारों की संख्या में लोगों ने सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की, विभिन्न योजनाओं में पात्र लोगों ने शिविर में ई-मित्रों के माध्यम से अपने आवेदन ऑनलाइन करवाये, पट्टो, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में पेंशन प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
जिले में आयोजित इन शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं उनकी टीम ने उपस्थित रहकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा प्राप्त परिवादों का यथासंभव मौके पर ही समाधान किया। शिविरांे में पंचायत द्वारा जारी किए गए पट्टों का वितरण किया। यहां सहमति से खाते के विभाजन का कार्य करने के बाद दस्तावेज भी सौंपा गया। शिविर में पट्टा वितरण, रेकार्ड में नाम शुद्धि, मृदा कार्ड, जॉब कार्ड जारी करने के साथ ही रोडवेज के स्मार्ट कार्ड बनाए गए। इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की टीम ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत वृद्धावस्था, विधवा पैंशन के प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया। इसी प्रकार पालनहार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर स्वीकृति आदेश जारी किए गए। शिविरों में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा लोगों की बीपी एवं शुगर की जांच की गई। अन्य बीमारियों के लिए मरीजों को निशुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई। शिविर में बिजली के बिल में संशोधन, जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने सहित प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया गया। शिविरों में महिलाओं की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन, सीएम एकल नारी सम्मान पेंशन की स्वीकृति जारी की गई। बैंक खाते में मिस मैच होने के कारण सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित रह रहे लाभार्थियों के खाते का संशोधन किया गया। फव्वारा सिंचाई संयत्र और ड्रिप सिंचाई संयत्र के लिए प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन किया गया। खराब पडे हैंडपम्पों की मरम्मत की गई। चिकित्सा विभाग की स्टॉल पर बीपी एवं शूगर जांच की सुविधा का लोगों द्वारा भरपूर लाभ उठाया। शिविर में शिविर प्रभारियों द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में लोगांे को जागरूक किया तथा अधिक से अधिक पंजीयन करवाने की बात कही। अन्य योजनाआंे के बारे में भी लोगों को जानकारी देकर लाभांवित किया।विरों में सेल्फी पॉइंट का रहा क्रेजरू- प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत  आयोजित सभी शिविरों में ग्रामीणों में सेल्फी के लिये बडा उत्साह रहा। बडी संख्या में ग्रामीणों ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित सुजस, जन घोषणा पत्र और फ्लैगशिप योजनाओं का फोल्डर प्राप्त किया। जिन लोगों के शिविर में मौके पर काम हो गये, लगभग सभी ने सीएम सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली। इस प्वांइट पर क्यू आर कोड भी दर्शित है। स्कैनर एप पर इस कोड को स्कैन करने पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को टैग कर अपलोड कर सकते हैं।

प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर में लाभार्थी को प्रमाण पत्र देते अधिकारी।

राजस्व खाते में गलत नाम मौके पर सही किया गया
सवाई माधोपुर।
प्रार्थी कमला पत्नी बजरंगलाल जाति-जाट ग्राम बहरावण्डा खुर्द की निवासी है। कमला का राजस्व खाता संख्या 43 में नाम काडी गलत था। राजस्व खाता संख्या मंे नाम गलत होने से प्रार्थी को जमीन बंटवारा, जमीन विक्रय, जमीन रजिस्टेªशन और बैंक में खाता खुलवानें जैसी समस्याओं का सामना करना पड रहा था। राजस्व खातें में नाम गलत होने से प्रार्थी को सरकारी सबसीडी, कृषि विभाग की योजना, जनधन योजना एवं जमीन पर के.सी.सी. योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था। पूर्व में खाता संख्या में नाम सही करवाने के लिए प्रार्थी ने ग्राम पंचायत में कई बार आवेदन किये लेकिन खाता संख्या मंे उनका नाम सहीं नही किया गया।  ग्राम पंचायत बहरावण्डा खुर्द मंे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स0मा0 के अन्तर्गत विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। अभियान में कमला नें खाता संख्या में नाम दुरस्तीकरण का आवेदन अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला सेंशन न्यायाधीश अश्वनी विज, प्रियंका पत्नी अश्वनी विज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अपर जिला एवं सेशन न्यायधीश श्वेता गुप्ता एवं शिविर प्रभारी व उपजिला कलेक्टर खण्डार बंशीधर योगी के समक्ष रखा।
इस पर शिविर प्रभारी बंशीधर योगी के निर्देशानुसार पटवार हल्का बहरावण्डा खुर्द पटवारी एवं भू0अ0निरीक्षक की रिपोर्ट तथा तहसीलदार खण्डार की अनुशंसा पर जमाबन्दी खाता संख्या 43 में काडी के नाम को दुरस्त कर कमला किया गया। नाम दुरस्त होने से अब कमला को जमीन बंटवारें, विक्रय एवं रजिस्टेªशन जैसी समस्या से निजात मिल पायेगी। कमला अब नाम सही होने पर सरकारी सबसीडी व जनधन योजना का लाभ ले पायेगी। खाता संख्या मंे नाम सही होने से कमला बैक मंे अपना खाता आसानी से खुला पायेगी और ऋण की जरूरत होने पर के.सी.सी.योजना के तहत ऋण उपलब्ध होने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पडेगा। खाता संख्या मंे नाम सही होने पर कमला बहुत प्रसन्न हुई और उसने प्रशासन गांवो के संग अभियान की प्रशंसा की। कमला ने शिविर प्रभारी और सभी अन्य विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद दिया और बताया कि’ आज मेरा काम हुआ, मै बहुत खुश हॅू।

राजस्व खाते में नाम सही होने का प्रमाण पत्र प्राप्त करती कमला।

पट्टा प्राप्त से कमली देवी को मिला अपनी जमीन का मालिकाना हक
सवाई माधोपुर।
कमली देवी आयु 52 वर्ष ग्राम बहरावण्डा खुर्द की रहने वाली है। कमली देवी बहुत दिनों से पट्टा बनवाने की प्रयास कर रही थी इसके लिए इन्होने ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति में कई बार आवेदन किया लेकिन इनकी जमीन का पट्टा जारी नहीं हुआ। पट्टा जारी नहीं होने से कमली देवी बहुत परेशान थी क्योंकी इन्हें खुद की जमीन का मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा था। पट्टा जारी नहीं होने और मालिकाना हक प्राप्त नहीं होने से कमली देवी को बैंक से ऋण नहीं मिल पा रहा था। पट्टा नहीं बनने से विभिन्न पंचायतीराज योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, छप्पर योजना आदि का लाभ भी कमली देवी को नहीं मिला पा रहा था।
गुरूवार, 11 नवंबर को ग्राम पंचायत बहरावण्डा खुर्द मंे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स0मा0 के अन्तर्गत विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कमली देवी ने पट्टा प्राप्ति का आवेदन शिविर प्रभारी बंशीधर योगी के समक्ष रखा। शिविर प्रभारी द्वारा ग्राम विकास अधिकारी को पट्टा जारी करने के निर्देश दिये गये। शिविर में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला सेंशन न्यायाधीश अश्वनी विज, प्रियंका पत्नी अश्वनी विज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अपर जिला एवं सेशन न्यायधीश श्वेता गुप्ता एवं शिविर प्रभारी व उपजिला कलेक्टर खण्डार बंशीधर योगी के द्वारा निःशुल्क पट्टा वितरण किया गया। पट्टा प्राप्त होने पर कमली देवी को अपनी जमीन का मालिकाना हक प्राप्त हुआ। अब कमली देवी पंचायतराज की विभिन्न योजनाओं एवं बैंक से ऋण के लिए आवेदन कर सकती है। पट्टा प्राप्त होने पर कमली देवी ने खुशी जाहिर की। कमली देवी ने शिविर प्रभारी एवं अन्य गणमान्य अधिकारियों को धन्यवाद दिया और बताया कि ’आज मेरा काम हुआ, मै बहुत खुश हॅू।’

पट्टा प्राप्त करती कमली देवी।

शिविर में ट्राई साईकिल प्राप्त कर दिव्यांग के चेहरे खिले
सवाई माधोपुर।
राणी बाई पुत्री बृजमोहन महावर उम्र 25 वर्ष ग्राम पंचायत बरनावदा की निवासी है। राणी बाई अपने दोनों पैरो से दिव्यांग है जिससे राणी बाई चलने फिरने में असमर्थ थी। राणी बाई पिछले कई सालो से ट्राई साईकिल के लिए आवेदन कर रही थी लेकिन राणी बाई को ट्राई साइकिल प्राप्त नही हुई।
गुरूवार, 11 नवंबर को ग्राम पंचायत बहरावण्डा खुर्द में प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स0मा0 के अन्तर्गत विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राणी बाई ने ट्राई साईकिल प्राप्ति हेतु आवेदन अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला सेंशन न्यायाधीश अश्वनी विज, प्रियंका पत्नी अश्वनी विज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अपर जिला एवं सेशन न्यायधीश श्वेता गुप्ता एवं शिविर प्रभारी व उपजिला कलेक्टर खण्डार बंशीधर योगी के समक्ष रखा। शिविर में तुरंत शिविर प्रभारी के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से राणी बाई को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। राणी बाई ट्राई साइकिल पाकर बहुत प्रसन्न हुई, उसनेे बताया कि अब कहीं पर भी आने जाने में सुविधा होगी और लोगो की सहायता नहीं लेनी पडेगी। राणी बाई ने प्रशासन गांवो के संग अभियान की प्रशंसा की और शिविर प्रभारी व शिविर में पधारे सभी गणमान्य अधिकारियों को धन्यवाद दिया। राणी बाई ने बताया कि ’आज मेरा काम हुआ, मै बहुत खुश हॅू।’

ट्राई साईकिल प्राप्त करती।

शिविर में ट्राई साईकिल प्राप्त कर दिव्यांग के चेहरे खिले
सवाई माधोपुर।
महेन्द्र पुत्री जयलाल माली उम्र 24 वर्ष ग्राम पंचायत अल्लापुर की निवासी है। महेन्द अपने दोनों पैरो से दिव्यांग है जिससे महेन्द्र चलने फिरने में असमर्थ था। महेर्न्द पिछले कई सालो से ट्राई साईकिल के लिए आवेदन कर रही था लेकिन महेन्द को ट्राई साइकिल प्राप्त नही हुई।
गुरूवार, 11 नवंबर को ग्राम पंचायत बहरावण्डा खुर्द में प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स0मा0 के अन्तर्गत विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महेन्द ने ट्राई साईकिल प्राप्ति हेतु आवेदन अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला सेंशन न्यायाधीश अश्वनी विज,  प्रियंका पत्नी अश्वनी विज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अपर जिला एवं सेशन न्यायधीश श्वेता गुप्ता एवं शिविर प्रभारी व उपजिला कलेक्टर खण्डार बंशीधर योगी के समक्ष रखा। शिविर में तुरंत शिविर प्रभारी के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से महेन्द को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया और साथ दिव्यांग पेंशन का लाभ भी दिया गया। महेन्द ट्राई साइकिल पाकर काफी प्रसन्न हुआ, उसनेे बताया कि अब कहीं पर भी आने जाने में सुविधा होगी ओर लोगो की सहायता नहीं लेनी पडेगी। महेन्द ने प्रशासन गांवो के संग अभियान की प्रशंसा की और शिविर प्रभारी व शिविर में पधारे सभी गणमान्य अधिकारियों को धन्यवाद दिया। महेन्द ने बताया कि ’आज मेरा काम हुआ, मै बहुत खुश हॅू।’

ट्राई साईकिल प्राप्त करता महेन्द्र।

शिविर में जॉब कार्ड का वितरण किया गया
सवाई माधोपुर।
जसवंत महावर आयु 40 ग्राम बहरावण्डा का रहने वाला है। जसवंत के पास रोजगार और आर्थिक स्थिति सही नहीं के कारण वह काफी दिनांे से जॉब कार्ड बनवाने का प्रयास कर रहा था। जॉब कार्ड बनवाने के लिए जसवंत नें कई बार ग्राम पंचायत के चक्कर काटे लेकिन कुछ लाभ नहीं हुआ। जॉब कार्ड नहीं बन पाने के कारण जसवंत को मनरेगा योजना में रोजगार नहीं मिल पाने के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ और मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना जैसी विभिन्न आर्थिक योजनओं का लाभ नही मिल पा रहा था। जॉब कार्ड नहीं होने से जसवंत श्रम डायरी बनाने में भी असमर्थ था जिससे श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ भी प्राप्त नहीं हो पा रहा था।
गुरूवार, 11 नवंबर को ग्राम पंचायत बहरावण्डा खुर्द में प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स0मा0 के अन्तर्गत विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महेन्द ने ट्राई साईकिल प्राप्ति हेतु आवेदन अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला सेंशन न्यायाधीश अश्वनी विज, प्रियंका पत्नी अश्वनी विज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अपर जिला एवं सेशन न्यायधीश श्वेता गुप्ता एवं शिविर प्रभारी व उपजिला कलेक्टर खण्डार बंशीधर योगी के समक्ष रखा। शिविर प्रभारी के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत बहरावण्डा खुर्द एवं ग्राम विकास अधिकारी गुलाबशंकर योगी द्वारा जसवंत का जॉब कार्ड का आवेदन स्वीकृत किया गया एवं तुरंत शिविर में जॉब कार्ड बनाया गया। अब जॉब कार्ड बनने से जसवंत छात्रवृति, खाद्य सुरक्षा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी, प्रधानमन्त्री आवास योजना एवं श्रम विभाग की योजना में आवेदन कर पायेगा। अब जसवंत को जॉब कार्ड से एक साल में 90 दिन का रोजगार प्राप्त होगा जिससे उसके परिवार को आर्थिक संबल मिलेगा। जसवंत जॉब कार्ड पाकर काफी प्रसन्न हुआ। जसवंत ने इसके लिए शिविर प्रभारी को धन्यवाद दिया और बताया कि ’आज मेरा काम हुआ, मैं बहुत खुश हॅू।’

सतर्कता समिति की बैठक एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई 12 नवंबर को
सवाई माधोपुर।
जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 12 नवंबर को राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह 11 बजे जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में होगी। इसी दिन जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलेक्टर द्वारा लोगांे के अभाव अभियोग भी सुने जाएंगे।

ग्राम पंचायत बहरॉवण्डा खुर्द में आयोजित हुआ म्हारी योजना-म्हारो अधिकार
विधिक सेवा शिविर
सवाई माधोपुर।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति खण्डार के तत्वाधान में गुरूवार, 11 नवंबर को अश्वनी विज अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर की अध्यक्षता में पेन इण्डिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच अभियान के तहत ग्राम पंचायत बहरॉवण्डा खुर्द तहसील खण्डार जिला सवाई माधोपुर में म्हारी योजना-म्हारो अधिकार विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सर्वप्रथम अश्वनी विज, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर ने विधिक सेवा शिविर मे आयोजित प्रदर्शनी का फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया। आयोजित की गई प्रदर्शनी में न्यायिक प्रशासन का 75 वर्ष का इतिहास, न्याय वितरण प्रणाली की उपलब्धियॉ, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किये गये कार्यो के प्रदर्शन आदि का आयोजन किया गया।
श्री अश्वनी विज अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सवाई माधोपुर ने शिविर में उपस्थित आमजन का जानकारी देते हुए बताया कि पेन इण्डिया अवेयरनेस एवं आउटरीच अभियान के तहत जिलें की दूरस्थ ढाणियों में विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु जिले के पैनल अधिवक्तागण, पैरालीगल वॉलेन्टियर्स एवं विधिक सेवा कार्यक्रमों में रूचि रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा आमजन को जागरूक किया जा रहा है तथा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की पात्र व्यक्तियों को चिन्हिकरण कर विधिक सेवा शिविरों के माध्यम से उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। जिसके लिए प्रत्येक तालुका पर पैनल अधिवक्तागण, पैरालीगल वॉलेन्टियर्स द्वारा दिनांक 02.10.2021 से प्रतिदिन डोर-टू-डोर अभियान किया जाकर पात्र व्यक्तियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं हेतु चयनित किया जा रहा है।
तत्पश्चात श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने बताया कि विधिक सेवा शिविर के दौरान नामांतकरण 50, खाता शुद्धिकरण 32, खाता विभाजन 4, राजस्व रिकार्ड प्रतिलिपि नकल 10, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र 11, सीमाज्ञान 8, जनाधार कार्ड 4, पटटा वितरण 51, जॉबकार्ड 15, वृद्धावस्था पेंशन 11, विधवा पेंशन 2, विकलांग पेंशन 2, पालनाहार योजना लाभान्वित 10, ट्राई साईकिल 5, एवं विद्यालयों में अध्ययनरत 2 बालिकाओं का साईकिल का वितरण कर लाभान्वित किया गया। विधिक सेवा शिविर के दौरान 6933 लोगों को लाभान्वित किया गया। अन्त में विधिक सेवा शिविर में अन्य विभागों के पधारे अधिकारीगण, कर्मचारीगण, पैनल अधिवक्तागण, पैरालीगल वॉलेन्टियर्स, पुलिस प्रशासन आदि का धन्यवाद ज्ञापित कर शिविर का समापन किया गया।
इस अवसर पर बंशीधर योगी उपखण्ड अधिकारी खण्डार, तुलसीराम शर्मा, तहसीलदार तहसील खण्डार, रामावतार मीना विकास अधिकारी पंचायत समिति खण्डार, स्थानीय सरपंच कस्तूरी देवी, पैनल अधिवक्तागण हरिलाल बैरवा, नागाराम मीना, रमेश चन्द गौतम, रमेश चन्द तेहरिया, पेरालीगल वॉलेन्टियर्स बैकुण्ठनाथ मिश्रा, दिनेश बैरवा, महेश बैरवा, बीना मिश्रा सहित अन्य आमजन आदि उपस्थित थे।