बढ़ती बीमारी की रोकथाम के लिए वार्ड 22 में हुई फॉगिंग

भाजपा मण्डल प्रवक्ता शर्मा व वार्ड पार्षद सहित वार्डवासी रहे उपस्थित
गंगापुर सिटी।
सम्पूर्ण राज्य में इन दिनों चिकित्सालयों में डेंगू बीमारी के रोगी निरन्तर बढ़ रहे हैं, इसी को लेकर बीमारी के वाहक मच्छरों की रोकथाम के लिए गंगापुर नगरपरिषद क्षेत्र में नगरपरिषद कर्मचारियों द्वारा मशीन द्वारा फॉगिंग का कार्य किया जा रहा है।
भाजपा शहर मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि बुधवार को वार्ड 22 में नगरपरिषद सभापित शिवरतन अग्रवाल व आयुक्त दीपक चौहान के सानिध्य में नगरपरिषद कर्मचारी नवीन के नेतृत्व में अन्य कर्मचारियों पवन, विशाल का सहयोग लेकर वार्ड में पनप रहे मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिंग का कार्य किया गया। भाजपा प्रवक्ता शर्मा द्वारा उक्त कार्य के लिए सभापति अग्रवाल व आयुक्त चौहान को धन्यवाद देते हुए आगे भी नगरपरिषद के माध्यम से वार्ड के कार्यों को लेकर पर्याप्त सहयोग हेतु विश्वास जताया। इस दौरान पार्षद रामबाबू, सेवानिवृत्त अध्यापक सुरेश चंद शर्मा, मनोज मीना (मुन्ना), रविन्द्र साहनी, रोशनी मीणा, शशांक मीणा और अन्य कई वार्डवासी उपस्थित रहे।

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए देखें…WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/